कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने की मतगणना की तैयारियों की समीक्षा
मतगणना स्थल पर मोबाईल का अनाधिकृत उपयोग करने पर होगी वैधानिक कार्यवाही
पूरे मतगणना परिसर और मतगणना कक्षों की 110 सीसीटीवी कैमरों द्वारा की जायेगी निगरानी
हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर रखी जायेगी पूरी नजर, बिना पास के प्रवेश रहेगा प्रतिबंधित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत मतगणना का कार्य 4 जून को होगा। जिले में मतगणना की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने आज मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों और मतगणना की व्यवस्था संबंधी नोडल और सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर मतगणना की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने सभी विधानसभा के मतगणना कक्षों, पोस्टल बैलेट गणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष सहित पूरे परिसर का भी निरीक्षण किया और तैयारियों के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि मतगणना स्थल पर केवल अधिकृत पासधारी व्यक्तियों एवं अधिकारी, कर्मचारियों को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिनको भी पास जारी किए गए हैं, सभी अपने प्रवेश पास डिस्प्ले में इस तरह से रखें, जो दूर से ही दृष्टिगोचर हों। किसी भी व्यक्ति को मोबाईल अथवा कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी। मीडिया पर्सन केवल मीडिया कक्ष में ही मोबाईल का उपयोग कर सकेंगे। मतगणना कक्ष अथवा प्रतिबंधित एरिया में किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाईल का अनाधिकृत उपयोग पाए जाने अथवा मोबाईल के साथ अनाधिकृत प्रवेश किया जाना पाए जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
बैठक में बताया गया कि पूरे मतगणना स्थल की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्ष, गैलरी सहित पूरे परिसर में 110 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर आने-जाने वाले व्यक्ति पर पूरी नजर रखी जायेगी और उसका रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।
जो भी नियम विरुध्द कार्य करेगा, नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। सोमवार 03 जून को दोपहर 03 बजे से काउंटिंग टीम की मॉक ड्रिल रखी गई है। मीडियाकर्मियों को शाम 05 बजे मतगणना स्थल का भ्रमण कराया जायेगा। इस समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं रिटर्निंग ऑफिसर छिंदवाड़ा विधानसभा पार्थ जैसवाल, अतिरिक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, सभी एसडीएम एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र सहित संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
पार्किंग एरिया ….