Home CITY NEWS पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पुलिस कंट्रोल रूम छिंदवाड़ा में पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में छिंदवाड़ा के पुलिस अधिकारियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया, जिसमें समस्त एसडीओपी एवं थाना प्रभारी गण उपस्थित रहे। उन्हें नवीन कानून और विधिक प्रावधानों की जानकारी दी गई। यह प्रशिक्षण जिला अभियोजन अधिकारी समीर पाठक, एडीपीओ परितोष देवनाथ एवं एडीपीओ अभय सिंह द्वारा दिया गया।

इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण का उद्देश्य पुलिसकर्मियों को अद्यतन कानूनी ज्ञान प्रदान करना और उन्हें कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयार करना था।कार्यक्रम के दौरान नई विधिक प्रक्रियाएँ, मानवाधिकार, और अपराध जांच की नवीन तकनीकों पर विशेष ध्यान दिया गया। ज्ञातव्य हो कि वर्तमान न्यायिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए भारतीय दंड संहिता एवं भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता के नियमों में संशोधन किये गये है जो कि अब क्रमशः भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के नाम से जाने जाएंगे।