Home CITY NEWS सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा में 13 दिवसीय जूट उत्पाद उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का...

सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा में 13 दिवसीय जूट उत्पाद उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह संपन्न

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा में आज 13 दिवसीय जूट उत्पाद उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत 14 मई 2024 को हुई थी ।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 32 महिला प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। यह प्रशिक्षण राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से एवं सेंट आरसेटी छिन्दवाड़ा के निदेशक अरविन्द कुमार के मार्गदर्शन में जूट उत्पाद संबंधी प्रशिक्षण रतलाम से आई हुई मास्टर ट्रेनर श्रीमती नाहिद नकवी द्वारा व सामान्य उद्यमिता विकास का प्रशिक्षण आरसेटी स्टाफ द्वारा संपन्न कराया गया। अंतिम दिन नेशनल अकादमी ऑफ़ रुडसेटी से आये हुए मूल्यांकनकर्ता द्वारा सभी का मूल्यांकन किया गया, जिसमें सभी ने सफलता अर्जित की। कार्यक्रम के अंत में संस्था निदेशक द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। इसके बाद सभी प्रतिभागियों एवं संस्था सदस्यों का समूह चित्रण किया गया ।