Home CITY NEWS छिंदवाड़ा नगर निगम चला इंदौर ननि की राह पर…..

छिंदवाड़ा नगर निगम चला इंदौर ननि की राह पर…..

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिस तरह इंदौर नगर निगम में घोटाले की परतें खुल रही हैं उसी तर्ज पर छिंदवाड़ा नगर निगम में भी घोटाले कोअंजाम दिया गया है छिंदवाड़ा नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मै जमकर लापरवाही बरती गई । वर्ष 2015 में प्रारंभ की गई प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वप्रथम सोनपुर में आवास बनाए गए। गलत डीपी आर और गलत मेजरमेंट और गलत पर्यवेक्षक का खामीआजा नगर निगम छिंदवाड़ा को भुगतना पड़ा । निगम को इस प्रोजेक्ट में करोड़ों का नुकसान हुआ । आज भी हितग्राही अपने आवास के लिए तरस रहे हैं।

आवास आवंटन के मूल्य निर्धारण में प्रधानमंत्री आवास योजना के एएचपी घटक की गाईड लाईन का पालन नहीं किया गया है। निर्माण में प्राक्कलन तैयार करने वाली कंस्लटेंट कंपनी मेसर्स आभा कंस्लटेंसी सागर के द्वारा गलत प्राक्कलन तैयार किया गया है जिससे निकाय को आर्थिक हानि हुई है साथ ही सुपरविजन करने वाली एजेंसी मेसर्स एजिस इंडिया लिमिटेड की लापरवाही भी योजना के पर्यवेक्षण में की गई है। सूत्रों की माने तो प्रोजेक्ट के कार्य में संलग्न उपयंत्री सुश्री स्मिता इन्दौरकर के द्वारा उच्च अधिकारियों के संज्ञान में प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियों को साझा नहीं किया जाना परिलक्षित हुआ है। अतः इनके विरूद्ध विभागीय जांच संस्थापित की जाना प्रस्तावित हुई है। मेसर्स आभा कंस्लटेंसी सागर को काली सूची में डाला जाना प्रस्तावित है। प्रोजेक्ट की सुपरविजन एजेंसी एजिस इंडिया लिमिटेड को भी कारण बताओ नोटिस दिया जाना प्रस्तावित है। किंतु उक्त कार्यवाही को आज दिनांक तक अंजाम नहीं दिया गया। इस पूरे मामले की परत दर परत सारी सच्चाई जनता के सामने आनी चाहिए जिस की शुरुवात हो चुकी है।