Home CITY NEWS जबलपुर संभाग आयुक्त वर्मा पहुंचे पांढुर्णा

जबलपुर संभाग आयुक्त वर्मा पहुंचे पांढुर्णा

विभिन्न संस्थाओं का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ /जबलपुर संभाग के आयुक्त अभय कुमार वर्मा गुरूवार को भ्रमण पर जिला पांढुर्णा पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न शासकीय संस्थाओं व कार्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी ली । आयुक्त श्री वर्मा द्वारा कलेक्टर न्यायालय, अनुविभागीय अधिकारी पांढुर्णा न्यायालय, लोक सेवा केन्द्र पांढुर्णा और सिविल अस्पताल पांढुर्णा का औचक निरीक्षण किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । लोक सेवा केन्द्र के निरीक्षण के दौरान लोक सेवा केन्द्र मैनेजर को भवन मरम्मत, शुद्ध पेयजल, फेन एवं आम जनता को बैठने के लिए कुर्सियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिये निर्देशित किया । इस दौरान कलेक्टर पांढुर्णा अजय देव शर्मा, एसडीएम पांढुर्णा नेहा सोनी व एसडीएम सौंसर सिध्दार्थ पटेल सहित अन्य अधिकारी भी साथ थे ।

निरीक्षण उपरांत आयुक्त श्री वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय पांढुर्णा के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री शर्मा की उपस्थिति में जिले से संबंधित सभी विभागों के विभाग प्रमुख अधिकारियों की विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर पांढुर्णा, अनुभाग पांढुर्णा एवं सौंसर के राजस्व अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन एवं विकास, उद्यानिकी, मत्स्य, जिला व्यापार एवं उद्योग, कृषि, स्वास्थ्य, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, खनिज एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। संभागीय कमिश्नर श्री वर्मा ने बैठक में विभागीय अधिकारियों से विभागवार समीक्षा के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समीक्षा के दौरान नल जल योजना के तहत् पर्याप्त जल की व्यवस्था एवं माह मई-जून की गर्मी के दृष्टिगत क्षेत्रों में बंद पडे हेंडपंप, नल की मरम्मत करते हुए पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये । गेहूं उपार्जन एवं संधारण के संबंध में समीक्षा करते हुए उपार्जित फसल के रखरखाव एवं खरीफ फसल के लिये खाद की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। ग्रामीण छोटे-बडे तालाबों का निरीक्षण कर ऐसे तालाब जिनमें मत्स्य पालन की संभावना हो, उनका चिन्हांकन कर आगामी कार्यवाही के निर्देश दिये । राजस्व महाअभियान के अंतर्गत नक्शा तरमीम के कार्यों में प्रगति लाने के लिये 15 दिवस की समय-सीमा देते हुए कार्य पूर्ण करने एवं एसडीएम को प्रति सप्ताह इसकी समीक्षा करने के संबध में निर्देशित किया। बैठक में अन्य योजनाओं में प्रगति की भी समीक्षा की गई और समय सीमा में आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं ।