Home CITY NEWS वेतन न मिलने से परेशान अतिथि शिक्षक ने की कलेक्टर से तू-तू...

वेतन न मिलने से परेशान अतिथि शिक्षक ने की कलेक्टर से तू-तू में-मैं

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कलेक्टर परिसर छिंदवाड़ा में उस समय एक अजीब वाकया देखने को सामने में आया जब कलेक्टर छिंदवाड़ा स्काउट गाइड द्वारा आयोजित पक्षियों को पानी देने के कार्यक्रम के लिए अपने केबिन से बाहर आ रहे थे कलेक्ट्रेट परिसर के गेट के बाहर जुन्नारदेव से आए अतिथि शिक्षकों के एक दल ने पिछले 10 माह से वेतन न मिलने के कारण कलेक्टर छिंदवाड़ा को आवेदन दिया कलेक्टर का जवाब सुनते ही उसे दल में से एक महिला भड़क गई और कलेक्टर छिंदवाड़ा के साथ तू तू मैं में करने लगी बात यहां तक आ पहुंचे की महिला ने अपनी आत्महत्या की भी चेतावनी दे डाली उक्त महिला का नाम ममता परसाई मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल हरदोई जुन्नारदेव में बतौर अथिति शिक्षक पदस्थ हैं परिसर में मौजूद महिला पुलिसकर्मी द्वारा उक्त महिलाओं को वहां से हटकर अंदर ले जाया गया । साथ आए अन्य शिक्षिकाओं का कहना है कि हम अपने वेतन के लिए पिछले 10माह से परेशान हैं मामला प्रकाश में आने पर कलेक्टर छिंदवाड़ा द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है यह तो वक्त की बात है इस संबंध में जिम्मेदार विकासखंड शिक्षा अधिकारी ओ पी जोशी ने फोन नही उठाया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें