सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा–सनातन संस्कृति की रक्षा, मतांतरण एवं जेहादी ताकतों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे पूज्य संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव डटकर खड़ी हुई है। मतांतरित हुए सनातनी भाइयों की घर वापसी हो या हिन्दू बहिन-बेटियों की रक्षा का विषय विहिप जिहादी ताकतों से संघर्ष के लिए संकल्पित है। वर्तमान में जैसे ही पूज्य संत सनातनी बंधुओं की घर वापसी शुद्धिकरण के माध्यम से करवाते हैं या विधर्मियों की किसी भी योजना को विफल कर, मतांतरण रोकते हैं, तो तत्काल ही ईसाई और मुश्लिम जेहादी तत्व उन संतों के खिलाफ कूट रचना कर झूठे केस में फंसाने का कुत्सित कार्य करते हैं। ऐसे तत्वों के खिलाफ और संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव खड़ी है। उक्त उद्गार तीन दिवसीय प्रान्त बैठक में छिन्दवाड़ा पहुंचे क्षेत्रीय संगठन मन्त्री मप्र-छत्तीसगढ़ मनोज वर्मा जी ने व्यक्त किए।शनिवार को स्थानीय पूजाशिवी लॉन में विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रान्त की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक का शुभारंभ हुआ। जहां संगठन की रीति-नीति के अनुरूप उद्घटान सत्र में सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम दरबार का विधि-विधान से पूजन किया गया। जिसके उपरान्त बैठक में छिन्दवाड़ा पहुंचे केंद्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय उपरांत भगवा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया। प्रांतीय बैठक के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र समेत कुल 4 सत्र लगाए गए, जहां पूर्व की प्रांतीय बैठक में बनी योजनाओं की समीक्षा की गई। छिन्दवाड़ा में आयोजित प्रांतीय बैठक में महाकौशल प्रान्त के कुल 34 जिलों से 350 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए।इस अवसर पर प्रान्त अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह, कार्यध्यक्ष भास्कर चौबे, उपाध्यक्ष वाणी अहलूवालिया, प्रान्त मंत्री उमेश मिश्र, प्रान्त सह मंत्रीद्वय सागर गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, प्रान्त संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह, प्रान्त प्रचार प्रसार प्रमुख अनुपम गुप्ता, प्रान्त संयोजिका मातृशक्ति मालती रैकवार, प्रान्त संयोजिका दुर्गावाहिनी नेहा पयासी, प्रान्त सुरक्षा प्रमुख प्रशान्त छोटू पाल, जिलाध्यक्ष अरविंद प्रताप सिंह, विभाग मंत्री अजय बंदेवार समेत क्षेत्र, प्रान्त, विभाग एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
दुर्गावाहिनी ने स्कूली छात्राओं को सिखाये आत्मरक्षा के गुर
छिन्दवाड़ा।आज दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा मिशन ललकार का कार्यक्रम छिंदवाड़ा जिले में शासकीय हाई स्कूल सुक्लूढाना में किया गया। जिसमें प्रांत से आई प्रांत संयोजिका नेहा प्यासी जी ने बताया कि कैसे बहनें आत्मरक्षा कर सशक्त बन सकती हैं। उन्होंने सेल्फ डिफेंस के विषय में जानकारी दी गई और बताया कि जब बहनों के साथ कोई छेड़छाड़ करे तो उन्हें कैसे अपनी सुरक्षा करनी चाहिए। इस अवसर पर छिंदवाड़ा दुर्गावाहिनी विभाग संयोजिका देवी पूजा किशोरी, जिला संयोजिका सोनम अहरवार, जबलपुर से विभाग संयोजिका पूजा रजक, किरण सोनी, सुनीता आदि उपस्थित रही।