राईडर्स इन द वाइल्ड साहसिक रोमांचक यात्रा के दौरान बाइकर्स पहुंचे तामिया
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। प्रदेश में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा निकाली गई बाइक रैली शुक्रवार को तामिया पहुंची। तामिया की खूबसूरत हरियाली से लबरेज पहाडिय़ों और कोहरे से ढंके तुलतुला पहाड़ को देखकर बाइकर्स बेहद रोमांचित हुए। तामिया में बाइकर्स का स्वागत छींद से बने रक्षा सूत्र देकर किया गया।जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया के सुपर बाइकर्स द्वारा प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों का भ्रमण बाइक रैली के माध्यम से किया जा रहा है तथा वे आज तामिया पहुंचे। यहां बाइकर्स ने अपने अनुभव साझा करते हुए तामिया को प्रदेश का बेहतरीन हिल स्टेशन बताया। मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर के.के.सिंह के मार्गदर्शन में तामिया पहुंचने पर 25 बाइकर्स का स्वागत पातालकोट की रसोई प्रमुख पवन श्रीवास्तव द्वारा छींद के रक्षा सूत्र भेंट कर किया गया। पवन श्रीवास्तव ने बाइकर्स को तामिया और यहां की संस्कृति, खान-पान और एडवेंचर स्पोर्ट्स की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर तामिया के नायब तहसीलदार श्री परते, टीआई सुश्री सेवंती परते, पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी, देलाखारी चौकी प्रभारी । अनिल उइके, पीडब्लूडी उपयंत्री के.के. कुम्हार, पर्यटन बोर्ड के परियोजना प्रबंधक ब्रजमोहन विश्वकर्मा व नितिन दत्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। एडवेंचर एजेन्सी मास्टेची एस्केप केप इस साहसिक राईडर्स इन द वाइल्ड की संयोजक है, जो मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड से पोषित है।पेंच के लिए हुए रवाना- तामिया के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस परिसर में हुए स्वागत के बाद बाइकर्स पेंच पार्क के लिए रवाना हो गए। तामिया के रास्ते में बाइकर्स का स्वागत स्थानीय नागरिकों ने किया। उल्लेखनीय है कि राईडर्स इन द वाइल्ड बाइक रैली का शुभारंभ 20 सितम्बर को भोपाल से हुआ है, इसमें शामिल 25 सुपर बाइकर्स साहसिक यात्रा कर रहे हैं, जो भोपाल से पचमढ़ी, सतधारा, तामिया, पेंच नेशनल पार्क, कान्हा नेशनल पार्क, बांधवगढ़ नेशनल पार्क, भेड़ाघाट, भीम बैठका का भ्रमण करते हुए वापिस भोपाल तक लगभग 1400 किमी. का भ्रमण करेंगे।