जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन फर्मों पर छापे1 करोड़ 12 लाख रुपये से अधिक की कर राशि जमा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।आयुक्त वाणिज्यिक कर, मध्यप्रदेश के आदेश के पालन में तथा राज्य कर संयुक्त आयुक्त छिंदवाड़ा संभाग सुनीता वर्मा के मार्गदर्शन में स्टेट जीएसटी विभाग की टीम द्वारा बालाघाट एवं सिवनी जिलों में व्यापक छापेमारी की कार्रवाई की गई।
टीम ने बालाघाट जिले के रामपायली–चिखला क्षेत्र स्थित आयरन एवं स्टील व्यवसायी मेसर्स डहरवाल ट्रेडर्स, सिवनी जिले के बरघाट क्षेत्र स्थित किराना व्यवसायी मेसर्स शिव किराना एवं मेसर्स आर.ए. क्यूब के व्यावसायिक परिसरों पर जीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 67(2) के अंतर्गत छापा मारा।कार्रवाई के दौरान फर्मों के क्रय-विक्रय से संबंधित दस्तावेजों एवं लेन-देन की गहन जांच की गई। जांच में प्रथम दृष्टया बोगस ट्रांजैक्शन, स्टॉक में अंतर तथा इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) मिसमैच पाए गए।
जांच उपरांत मेसर्स डहरवाल ट्रेडर्स से ₹40 लाख 14 हजार,मेसर्स शिव किराना से ₹40 लाख 50 हजार,मेसर्स आर.ए. क्यूब से ₹32 लाख रुपये की कर राशि मौके पर ही जमा कराई गई।इस प्रकार तीनों फर्मों से कुल ₹1 करोड़ 12 लाख 31 हजार की कर राशि जमा कराई गई। विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है तथा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई जारी है।















