कलेक्टर श्री नारायन ने ली समय-सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/29 दिसंबर 2025/ कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा प्रकरणों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार और अपर कलेक्टर श्री धीरेन्द्र सिंह सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यालय के अलावा जिले के सभी एसडीएम एवं विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल थे।
सीएम हेल्पलाइन की ग्रेडिंग सुधारने के निर्देश, अटेंड नहीं करने पर नोटिस – कलेक्टर श्री नारायन ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए हाल ही में जारी मासिक ग्रेडिंग में 80 प्रतिशत से कम वेटेज स्कोर में रहे विभागों पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी केवल ए ग्रेड में ही नहीं बल्कि 80 से ऊपर वेटेज स्कोर लाने के लिए अभी से प्रयास करें। सीएम हेल्पलाइन की एक भी शिकायत बिना अटैंड हुए अगले स्तर पर नहीं जानी चाहिए। उन्होंने ऐसे सभी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय कार्य में बाधा पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही- कलेक्टर श्री नारायन ने ग्राम सिंगोड़ी में बंद जल जीवन मिशन के कार्यों की फॉलोअप जानकारी प्राप्त की। जिसमें बताया गया कि एसडीएम, तहसीलदार एवं जल निगम के डी.जी.एम द्वारा मौका स्थल पर पहुंचकर पाइप लाइन बिछाने का कार्य प्रारंभ करा दिया गया है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि शासकीय कार्य में बाधा पहुंचने वालों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। जल निगम का कार्य रोकने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश भी एसडीएम अमरवाड़ा को दिए हैं।
वायरल वीडियो पुराना, वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश- कलेक्टर श्री नारायन द्वारा छात्रावास में भोजन बनाते छात्राओं के वायरल वीडियो के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए समय सीमा की बैठक में समीक्षा के लिए रखा गया था। डीपीसी ने बताया कि वायरल वीडियो पुराना है, बिना पुष्टि के उसे वर्तमान का बताकर वायरल किया गया है। साथ ही छात्रावास में चूल्हे पर खाना नहीं बनाया जाता है। प्रकरण की जांच 5 सदस्यीय जांच समिति द्वारा भी कराई गई, जिसमें शिकायत निराधार पाई गई है।
शीघ्र तैयार होगा जिले का विजन डॉक्यूमेंट – शासन के निर्देशानुसार जिले के समग्र विकास के लिए जिले का विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया जाना है। जिले का विजन डॉक्यूमेंट शीघ्र तैयार करने के निर्देश कलेक्टर श्री नारायन ने सभी एसडीएम और जिला योजना अधिकारी को दिए हैं। जिले का विजन डॉक्यूमेंट तैयार करने के लिए विधानसभावार जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र के समग्र विकास को समाहित करते हुए विजन डॉक्यूमेंट बनाने के लिए सभी एसडीएम को निर्देशित किया है। इस संबंध में सीईओ जिला पंचायत को सभी एसडीएम से समन्वय करने और आवश्यक मार्गदर्शन देने के निर्देश दिए हैं।
पीएमएफएमई योजना के पर्याप्त और गुणवत्तापूर्ण प्रकरण तैयार करवाने के निर्देश – कलेक्टर श्री नारायन ने उद्यानिकी विभाग के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचाने के लिए विभाग को विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। 140 के वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध अभी तक केवल 49 प्रकरणों में ही ऋण वितरण होने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त संख्या में और गुणवत्तापूर्ण प्रकरण बैंकों में भेजने के निर्देश दिए हैं, जिससे कम से कम प्रकरण रिजेक्ट हों और पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ मिल सके।
गर्ल्स कॉलेज परिसर में अतिक्रमण पर सख्त रुख़ – गत समय सीमा की बैठक में दिए गए निर्देशानुसार एसडीएम छिंदवाड़ा ने बताया कि राजमाता सिंधिया शासकीय स्नातकोत्तर कन्या महाविद्यालय छिंदवाड़ा के गल्ला मार्केट परिसर इतवारी बाजार के 3 दुकानदारों द्वारा किए अनाधिकृत अवैध निर्माण को प्राचार्य की उपस्थिति में नगर निगम और राजस्व को संयुक्त टीम द्वारा हटा दिया गया है। कलेक्टर श्री नारायन ने तीनों दुकानदारों पर जुर्माना लगाने के साथ ही गैर कानूनी कार्य में संलिप्त होने पर नगर निगम द्वारा आवंटित दुकानों का आवंटन निरस्त करने के लिए भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश आयुक्त नगर निगम को दिए हैं।
बैठक में हर्रई मार्ग पर अनावश्यक खड़े बड़े वाहनों पर लगातार कार्यवाही जारी रखने, एन एच ए आई को छिंदवाड़ा – सिवनी मार्ग के गड्ढों का मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने, समग्र ई के वाय सी का कार्य शीघ्र शत प्रतिशत पूर्ण करने, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को एक बगिया मां के नाम के तहत सभी प्रोजेक्ट पर प्लांटेशन, फेंसिंग, डॉक्यूमेंटेशन आदि का कार्य गति के साथ पूरा कराने,सिविल सर्जन को जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग रखने आदि के निर्देश भी दिए गए। प्रगति की समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।















