अभिभावक ने शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौप की कार्यवाही की मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर। एंजल पब्लिक स्कूल में एक छात्र को परीक्षा देने से रोकनें का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है। कक्षा 10 वी में अध्ययनरत हिमांशु शेन्डे को विद्यालय प्रबंधन ने अर्धवार्षिक परीक्षा में बैठने से वंचित रखने पर पिता अषोक शेन्डे निवासी देवी ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी के नाम शिकायत दर्ज करते हुये कार्यवाही की मांग की है। श्री शेन्डे का कहना है कि, प्राचार्य द्वारा हिमांशु शेन्डे को परीक्षा देने से वंचित रखने के कारण वह चार दिन से घर में है और मानसिक तनाव में है।

विद्यालय प्रबधंन बिना किसी वैद्य कारण के बच्चें को परीक्षा से बैठने से रोक रहा है। जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। स्कूल द्वारा किसी छात्र को अनुषासनात्मक कार्यवाही के नाम पर परीक्षा से वंचित करना नियमों के विपरीत है। अशोक शेन्डे ने कहा कि, प्राचार्य द्वारा व्यवहार बच्चें के प्रति कठोर रहा, जिससे वह मानसिक रूप से दबाव में आ गया है। यह स्थिति न केवल छात्र के भविष्य को प्रभावित कर रही है बल्कि उसकी पढाई पर भी सीधा प्रभाव डाल रही है। इस घटना के बाद अब सामाजिक संगठन भी स्कूल प्रबंधन से तत्काल स्पष्टिकरण और आवष्यक कार्यवाही की मांग कर रहा है। इस प्रकरण की अभिभावक द्वारा उच्च अधिकारियेां को भी शिकायत दर्ज की है। दुसरी ओर विकासखंड शिक्षा अधिकारी भास्कर गावंढे का कहना है कि, शिकायत प्राप्त हुई है हमारे द्वारा टीम गठित करके कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।















