प्रभारी मंत्री श्री सिंह की मौजूदगी में 64 प्रतिभाशाली छात्रों का हुआ सम्मान“विद्यार्थी ऊँचाइयों तक पहुँच जाएं, पर गुरुजनों को कभी न भूलें” – प्रभारी मंत्री श्री सिंह
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/17 सितंबर 2025/ प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा की ओर से जिले का पहला दीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज एफडीडीआई संस्थान इमलीखेड़ा छिन्दवाड़ा के सभागार में बड़े ही गरिमामयी माहौल में सम्पन्न हुआ।
समारोह में प्रदेश के मंत्री लोक निर्माण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, महापौर विक्रम अहके, शेषराव यादव , महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भारत घई, अजय सक्सेना, विजय पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, कुलगुरु राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय प्रो. आई.पी. त्रिपाठी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय.के. शर्मा , स्वशासी नियंत्रक श्री डी.सी. राव , महाविद्यालय परिवार से कार्यक्रम समन्वयक प्रो. डॉ. पी. एन. सनेसर, संयोजक सी. डी. राव सहित अन्य महाविद्यालयीन स्टाफ, छात्र – छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे।
64 छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान– समारोह के दौरान महाविद्यालय के 64 मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आधार पर प्रावीण्य सूची में प्राप्त स्थान के अनुसार सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा विद्यार्थियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।प्रभारी मंत्री श्री सिंह का संबोधन-अपने उद्बोधन में प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने विद्यार्थी जीवन में अनुशासन, संस्कार और शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय केवल ज्ञान का मंदिर नहीं होता बल्कि यह अनुशासन का भी आधार है। चाहे विद्यार्थी किसी भी ऊँचाई तक क्यों न पहुँच जाएं, उन्हें अपने गुरुजनों को कभी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज में अध्ययन करना अपने आप में गर्व की बात है।‘निर्झरी’ स्मारिका का विमोचन- कार्यक्रम में वर्ष 2025 के दीक्षा एवं प्रतिभा सम्मान समारोह की स्मारिका ‘निर्झरी’ का विमोचन प्रभारी मंत्री श्री सिंह और अन्य अतिथियों द्वारा किया गया।