सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 12 सितंबर 2025।छिंदवाड़ा में शिक्षकों को समय से पूर्व शाला छोड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय, कलेक्टर छिंदवाड़ा की ओर से 7 शिक्षकों को अनुशासनहीनता और दायित्वों में लापरवाही बरतने पर ये कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
मामला क्या है?
जनपद शिक्षा केंद्र, जुन्नारदेव के विकासखंड स्रोत समन्वयक द्वारा की गई जांच रिपोर्ट में पाया गया कि दिनांक 28 अगस्त 2025 को शाम 4:10 बजे कई शिक्षक रेल्वे स्टेशन, जुन्नारदेव पर मौजूद थे। यह स्पष्ट करता है कि संबंधित शिक्षक समय से पूर्व विद्यालय छोड़कर स्टेशन पहुँच गए थे।
शिक्षकों पर आरोप नोटिस के अनुसार, यह कृत्य शासकीय सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है और कदाचार की श्रेणी में आता है। संबंधित शिक्षकों द्वारा पहले दिए गए जवाब असंतोषजनक पाए गए थे।सभी शिक्षक अलग अलग शालाओं के है। इस से प्रतीत होता है कि मुख्यालय में ना रहकर बाहर से आ ना जाना करते हैं।
सुश्री शमा परबीन (मा.शि. नेहरू, जुन्नारदेव)
श्रीमती प्रियंका तिवारी (प्रा.शा. वार्ड नं.01, जुन्नारदेव)
कु. रानी इवनाती (भा.शा. वार्ड दातला, जुन्नारदेव)
श्रीमती हिमानी कड़क (मा.शि. विशाला, जुन्नारदेव)
श्रीमती शबा खान (प्रा.शा. जगमोहनदास, जुन्नारदेव)
श्री तैयब कुरैशी (प्रा.शा. पनारा, जुन्नारदेव)
उक्त शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की गई है।अंतिम चेतावनी नोटिस में शिक्षकों को 3 दिन के भीतर संतोषजनक उत्तर साक्ष्यों सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समयसीमा में जवाब नहीं देने पर उनके विरुद्ध एकपक्षीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केंद्र छिंदवाड़ा ने स्पष्ट किया कि शिक्षा जैसे संवेदनशील क्षेत्र में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।