श्री शाह ने विधायक निधि से दी लाखों रूपयों की निर्माण कार्याे की सौंगात
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा :विधानसभा क्षेत्र के चहुमूखी विकास के लिये कृत संकल्पित विधायक राजा कमलेश प्रताप शाह ने क्षेत्र में विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्याे के लिये विधायक निधि से लाखों रूपयों की राशि स्वीकृत की है।
’तदाशय् की जानकारी देते हुये विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा ने बताया कि अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड हर्रई एवं अमरवाड़ा में निर्माण कार्य हेतु विधायक श्री शाह ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की है।
- जिसमें ग्राम बटकाखापा में ताराबाई मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये, व आवास ग्रह के शिव मंदिर प्रांगण में रंगमंच निर्माण कार्य 1.50 लाख रूपये, तथा पुरानी टंकी के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम मंढई में माता मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम बुढैना चट्टी में यादव मौहल्ला में रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम तेदनी में दादा दरबार के पास रंगमंच सौंदरीकरण कार्य 50000/- रूपये,
- ग्राम गुन्हेरी रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम भालपानी खेडापति माई मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम तेदूखेंड़ा में दादा दरबार के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- हर्रई नगर के वार्ड नं. 01 वार्ड न. 04 एवं वार्ड नं. 09* में रंगमंच निर्माण कार्य हेतु 1-1 लाख रूपये, *वार्ड नं. 06 छोटी बाजार* में रंगमंच सौदरीकरण कार्य हेतु 1 लाख रूपये,
- अमरवाड़ा विकासखंड* के ग्राम मेहलोन में देवी मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम धसनवाड़ा में कुश्ती मैदान में दंगल मंच हेतु 1.50 लाख रूपये,
- ग्राम घोघरी में हाईस्कुल के पास साईकिल स्टैड़ टीन शेड हेतु 1 लाख रूपये,
- ग्राम पिपरिया राजगुरू में दुध डेयरी के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम मानेगॉव में पटेल बाबा के पास रंगमंच सौंदरीकरण हेतु 50000/-,
- ग्राम अकलमा मे आदिवासी चबुतरा के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम केकड़ा में हनुमान मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम लहगडुआ में रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम नीमढाना में खेड़ापति माई मंदिर के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम चिखलीवाला में रानी अंवति बाई चबुतरा के पास रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये, *
- ग्राम करबडोल में इंन्द्रिरा आवास कालोनी में रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,*
- ग्राम आमाकोल (पुरतला) रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- *ग्राम रंगपुर में रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये,
- ग्राम घोघरी में हाईस्कुल में रंगमंच निर्माण कार्य 1 लाख रूपये
- ग्राम जमुनिया भूरा* में रविदास मंच निर्माण हेतु 1 लाख रूपये की राशि स्वीकृति प्रदान की है।’