Home CITY NEWS मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही GM कविता पटवा

मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर के आदेशों की धज्जियां उड़ा रही GM कविता पटवा

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सड़क घोटाला: अमरवाड़ा ब्लॉक में घटिया निर्माण पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, महाप्रबंधक और सहायक प्रबंधक पर कार्रवाई की मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा, मध्यप्रदेश – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत अमरवाड़ा ब्लॉक में बन रही सड़क में बड़े स्तर पर अनियमितताएं सामने आ रही हैं। ग्राम पलटवाड़ा से सिंगोड़ी मार्ग (पैकेज क्रमांक MP07706) के निर्माण में ठेकेदार वीरेंद्र सिंह राजपूत की लापरवाही और महाप्रबंधक कविता पटवा की निष्क्रियता को लेकर ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं स्लैप कन्वर्ट की एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त हो गई है सिंगोड़ी से पलटवाड़ा मार्ग बंद हो गया है ग्रामीणों को आवा गमन में भरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है किसान मक्के की फसल के लिए यूरिया का परिवहन नहीं कर पा रहा है मार्ग बंद हो जाने के कारण किसने की फसलों में भी संकट का बादल छा गया है।

📌 कहां कहां खराब है निर्माण?चेनेज 0 मीटर से 159 मीटर तक बनी सीसी रोड टूट चुकी है।चेनेज 7250 से 11500 मीटर तक शोल्डर की स्थिति बेहद खराब है।चेनेज 650 से 8575 मीटर तक बीटी सर्फेस में सील कोट घटिया है।चेनेज 13900 मीटर पर VCW में M-30 ग्रेड की वायरिंग कोड की गुणवत्ता बेहद खराब है।सड़क सुरक्षा मानकों का पालन भी नहीं किया गया है।

📞 ग्रामीणों की शिकायतें अनसुनीग्रामीणों ने कई बार सहायक प्रबंधक, उपयंत्री और महाप्रबंधक कविता पटवा को मौखिक और लिखित रूप से सूचित किया, साथ ही सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीणों में भारी नाराज़गी है।

📄 पत्र संख्या 2157 और समय वृद्धि की वास्तविकतासूत्रों के अनुसार, मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर द्वारा 28 दिसंबर 2024 को पत्र क्रमांक 2157 के तहत 31 जनवरी 2025 तक का समय निर्माण पूर्ण करने के लिए दिया गया था। निर्देश दिए गए थे कि कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ संपन्न हो। इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा कोई रुचि नहीं दिखाई गई और निर्माण कार्य में गंभीर खामियां रह गईं प्रोटक्शन वॉल का निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है और वॉल क्रेक हो गई है और मार्ग में सील कोड की लेयर निकल गई है प्रोटक्शन वॉल में गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जा रहा है मार्ग में पुल पुलिया किलोमीटर स्टोन जंगल सफाई का कार्य नहीं किया जा रहा है |

⚠️ क्या होगी कार्रवाई?ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों की मांग है कि ठेकेदार और निर्माण एजेंसी के साथ-साथ महाप्रबंधक कविता पटवा और सहायक प्रबंधक पर भी सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कोई समाधान नहीं हुआ, तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे भोपाल मुख्यालय में बैठे उच्च अधिकारी मुख दर्शक बनकर यह सब देख रहे हैं नहीं होती कोई भी कार्यवाही इसलिए GM कविता पटवा के हौसले बुलंद है मुख्य महाप्रबंधक जबलपुर निर्देशों का नहीं करती है पालन कारण बताओं नोटिस की भी उड़ा रही है धज्जियां |

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें