सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम द्वारा लगाए गए ₹1200 कचरा शुल्क को लेकर वार्ड नंबर 22 सोनाखार के नागरिकों ने विरोध जताया है। पिछले दो दिनों से स्थानीय लोगों ने सफाई कर्मचारियों और कचरा गाड़ी को वार्ड में काम करने से रोक दिया है।आज जब निगम के अधिकारी सफाई कार्य शुरू कराने पहुंचे, तब भी वार्डवासियों ने उन्हें काम करने से मना कर दिया। विरोध कर रहे पूर्व पार्षद एवं स्थानीय नागरिकों का कहना है कि वार्ड में सफाई का जिम्मा वे खुद उठाएंगे, लेकिन निगम का अतिरिक्त कचरा शुल्क किसी भी हालत में स्वीकार नहीं करेंगे।

वार्ड नंबर 22 में समस्त सफाई कर्मचारी एवं सफाई गाड़ी बंद करने की सूचना पूर्व में ही बोर्ड पार्षद द्वारा संबंधित अधिकारियों को दे दी गई थी। इसके अनुसार आज से सभी सफाई कर्मचारी और कचरा गाड़ी को निगम वापस भेज दिया गया है। अब वार्ड की सफाई पूरी तरह जन सहयोग से की जाएगी और ₹1200 कचरा शुल्क का भुगतान नहीं किया जाएगा।
