Home AGRICULTURE गौशाला में कॉ लिफ्टिंग मशीन उपलब्ध कराई गई:गौलक्ष्मी

गौशाला में कॉ लिफ्टिंग मशीन उपलब्ध कराई गई:गौलक्ष्मी

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

गौशाला में गौलक्ष्मी सेवा समिति युद्ध स्तर पर करा रही स्वास्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:थावड़ी गौशाला में हाल ही में बड़ी संख्या में गौ वंशों की मृत्यु दर बढ़ गई थी इस चिंताजनक विषय को समझते हुए गौ लक्ष्मी टीम द्वारा स्वास्थ्य संबंधी इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास पर जोर दिया जारा है आज श्री नटनी माई सेवा समिति, श्री शिवधाम गरमेटा मंदिर समिति एवं गुप्त दानदाताओं के सहयोग से गौलक्ष्मी टीम द्वारा गौशाला में “काउ लिफ्टिंग मशीन” समर्पित की गई।

यह मशीन गौलक्ष्मी टीम ने थावड़ी गौशाला में एसडीएम श्री हेमकरण धुर्वे एवं एसडीओपी श्रीमती बरकडे एवं सहयोगी समितियों के सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में गौशाला को पूजन कर समर्पित की ।

गौ माता की देखभाल एवं स्वास्थ सेवा को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए यह मशीन अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी। इसके माध्यम से बीमार अथवा कमजोर गायों को सुरक्षित उठाने और उनकी सही देखभाल करने में विशेष सुविधा प्राप्त होगी। गौलक्ष्मी टीम के द्वारा सभी को स्नेह और सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित कया है

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें