सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/ । स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जनजागरण एवं राष्ट्रभक्ति के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से आज जिले में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा सांसद विवेक बंटी साहू के नेतृत्व में आयोजित हुई, जिसमें नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, एसडीएम सुधीर जैन, नगर निगम आयुक्त सी.पी.राय सहित अन्य अधिकारियों एवं बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

भुजलिया जुलूस के साथ निकाली गई इस तिरंगा यात्रा में हाथों में लहराते तिरंगे, राष्ट्रभक्ति के नारों और देशभक्ति गीतों से वातावरण गूंज उठा। यात्रा के दौरान आमजन को राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान और एकता-अखंडता के महत्व का संदेश दिया गया।

*🚩 अस्त्र-शस्त्र की अद्भुत विधाओं संग निकला भव्य भुजलिया जुलूस
🚩**छिंदवाड़ा में सनातनी एकता और परंपरा का अद्वितीय ।हृदयस्थली छोटी बाज़ार स्थित श्री बड़ी माता मंदिर भुजलिया उत्सव समिति के महापर्व का शुभारंभ, श्री बड़ी माता जी एवं राम मंदिर में भुजलिया पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात निकले विशाल जुलूस ने पूरे नगर को उत्साह और भक्ति से सराबोर कर दिया। इस वर्ष का मुख्य आकर्षण, अस्त्र-शस्त्र की शास्त्रीय विधाओं के साथ अखाड़ों का नया प्रदर्शन रहा। गुप्तु उस्ताद श्री बड़ी माता व्यायाम शाला एवं श्री छोटी माता व्यायाम शाला के युवाओं ने अद्भुत करतब दिखाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


भुजलिया रथ, डीजे, बैंजो, भोलेनाथ की झांकी, वीर आल्हा-ऊदल एवं पृथ्वीराज की सेनाएं, बहन चन्द्रावली की झांकी सहित सनातनी एकता के प्रतीक विभिन्न दलों ने जुलूस की भव्यता को और बढ़ाया। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए यह जुलूस स्थानीय बड़े तालाब में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सांसद माननीय विवेक ‘बंटी’ साहू, महापौर विक्रम अहाके, निगम अध्यक्ष सोनू मांगो, भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , आनंद बक्षी , सौरभ ठाकुर , अंकुर शुक्ला , समिति के संरक्षक कस्तूर चंद जैन , राजू चरणागर, अरविंद राजपूत , सतीश दुबे , समिति के अध्यक्ष अजय चरणागर , सचिव कुशल शुक्ला सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। समिति ने जिलेवासियों, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

ग्राम मोहली भारत अमरवाड़ा मै भुजरिया पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया गांव के सरपंच और पंच लोग बसंत बेलवशी विशल भालवी हरिओम उईके करण उईके कैलाश बेलवशी का योगदान रहा।

सिंगोड़ी में आज लगेगा भुजलिया उत्सव का विशाल मेला,निकलेगा विशाल चल समारोह
सिंगोड़ी:- सार्वजनिक भुजलिया उत्सव समिति सिंगोड़ी के तत्वाधान में आज भुजलिया पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। संपूर्ण प्रदेश में छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा जनपद के ग्राम पंचायत सिंगोड़ी की भुजलिया का बड़ा महत्व है। भुजलिया समिति के अध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि यहां का भुजलिया पर्व ऐतिहासिक है जो लगातार कई सालो से मनाया जाता है। जिसमें आज विशाल चल समारोह के आयोजन के साथ मनमोहक शैला नृत्य प्रतियोगिता एवं लाठी अखाड़े का आकर्षक प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही रानी चंद्रावली वीर आल्हा ऊदल की मनमोहक झांकी के साथ विशाल जुलुश निकलेगा। इन्होंने बताया कि सिंगोड़ी सहित आसपास के अनेक ग्रामीण अंचलों से लोग भुजलिया के जुलुश पर्व को देखने पहुंचते हैं।वही भुजलिया पर्व पर शोभा यात्रा श्री राम मंदिर सिंगोड़ी से प्रारंभ होकर ग्राम का भ्रमण करते हुए निकलेगी।इस अवसर पर भुजलिया समिति ने समस्त जिले एवं क्षेत्रवासियों से इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की है।