श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब जगह-जगह नगर वासियों ने पुष्प प्रसाद से किया स्वागत
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (आलोक सूर्यवंशी): पवित्र सावन के महीने में श्री महाकाल समिति मोक्षधाम अमरवाड़ा द्वारा नगर वासियों सहित बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए एवं भव्य शोभा यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया
हिंदू सनातन धर्म में सावन के महीने को पवित्र एवं पुण्यदाई माना गया है जिसमें प्रत्येक सोमवार को भगवान सदाशिव और मां पार्वती की पूजा आराधना कर लोग अपने जीवन को सफल बनाते हैं
इसी क्रम में श्री महाकाल समिति मोक्षधाम अमरवाड़ा के द्वारा सावन मास के प्रारंभ से ही प्रत्येक सोमवार महाअभिषेक पूजा आरती का आयोजन किया जाकर आज सावन की अंतिम सोमवार में भगवान महाकाल स्वयं जो राजाधिराज है उनको पालकी में सवार कर पूरी प्रजा का हाल जानने के लिए एवं जनमानस की सुख समृद्धि के लिए नगर भ्रमण कराया गया
जिसमें श्री अवंतिका नाथ की सुंदर शाही पालकी डमरू झांझ और वाद्य यंत्रों की शानदार प्रस्तुति,बाहर से आए कलाकारों के द्वारा सुंदर झांकी की प्रस्तुति बाजे गाजे नृत्य के साथ कावड़ यात्रा कर श्रद्धालुओं ने आज की इस झांकी को महाकाल की कृपा से शोभायमान किया
नगरवासियों के द्वारा जगह जगह शाही सवारी का स्वागत सत्कार पूजा आराधना कर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के बीच फल प्रसाद वितरित किये गए