Home CITY NEWS यूरिया वितरण : अमरवाड़ा मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़, प्रशासन व्यवस्था...

यूरिया वितरण : अमरवाड़ा मंडी में उमड़ी किसानों की भीड़, प्रशासन व्यवस्था संभालने में परेशान

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस-छिंदवाड़ा/20 जुलाई 2025। खरीफ सीजन की शुरुआत के साथ ही छिंदवाड़ा जिले में यूरिया की आपूर्ति शुरू हो गई है। बीते दो दिनों में इफको एवं आईपीएल कंपनियों की दो रेकों के माध्यम से 4100 मीट्रिक टन यूरिया जिले में पहुंच चुका है, जिसका वितरण मार्कफेड गोदामों, प्राथमिक सहकारी समितियों और चिन्हित निजी विक्रेताओं के माध्यम से किया जा रहा है।सोमवार से पूरे जिले में तेज़ गति से यूरिया वितरण प्रारंभ किया गया।

इस दौरान अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी प्रांगण में यूरिया लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे प्रशासन को व्यवस्था बनाए रखने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।

इधर, ब्रह्मपुत्र और चंबल कंपनियों की दो अन्य रेकें भी छिंदवाड़ा पहुंच चुकी हैं, जिनसे अगले एक-दो दिनों में अतिरिक्त 3000 मीट्रिक टन यूरिया जिले में वितरित किया जाएगा।कलेक्टर शीलेंद्र सिंह स्वयं प्रतिदिन यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने सभी एसडीएम, कृषि विभाग, मार्कफेड और सहकारिता विभाग को निर्देश दिए हैं कि खाद का वितरण नियमबद्ध, पारदर्शी और व्यवस्थित रूप से किया जाए, ताकि कोई भी किसान वंचित न रहे।

प्रशासन ने यह भी तय किया है कि अब निजी विक्रेताओं के माध्यम से होने वाला यूरिया वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों की निगरानी में होगा। इसका उद्देश्य कालाबाज़ारी, टैगिंग और किसी भी प्रकार की अनियमितता को रोकना है।

टैगिंग और कालाबाज़ारी पर सख्त चेतावनी:प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विक्रेता शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर यूरिया बेचते हुए या अन्य वस्तुओं के साथ जबरन बिक्री (टैगिंग) करते हुए पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में विक्रेताओं का लाइसेंस रद्द या निलंबित किया जा सकता है।प्रशासन की किसानों से अपील:किसानों से अनुरोध किया गया है कि वे केवल अपनी तात्कालिक जरूरत के अनुसार ही यूरिया लें और अनावश्यक भंडारण से बचें, ताकि सभी किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो सके।जिला प्रशासन ने यह भी बताया है कि खरीफ सीजन में किसी प्रकार की खाद की किल्लत न हो, इसके लिए निरंतर रेक मंगवाने की प्रक्रिया जारी है। इसका उद्देश्य है कि कृषकगण निरंतर और निर्बाध रूप से खेती कर सकें और उत्पादन में कोई रुकावट न आए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें