Home CITY NEWS बारात से लौट रही बस हादसे का शिकार, पिता-पुत्र की मौत, 29...

बारात से लौट रही बस हादसे का शिकार, पिता-पुत्र की मौत, 29 घायल

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।अमरवाड़ा तहसील के बांसुरिया गांव के पास आज सुबह लगभग 7:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बारात से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे में गिरन सिंह ठाकुर (60 वर्ष) और उनके बेटे राहुल ठाकुर (27 वर्ष) की मौत हो गई है। दोनों मृतक नरसिंहपुर जिले के करेली क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं।यह बारात नरसिंहपुर के करेली क्षेत्र से छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा क्षेत्र में आई थी और समारोह के बाद लौट रही थी। बांसुरिया गांव के पास बस पलटने से अफरा-तफरी मच गई।हादसे में 29 बाराती घायल हुए हैं, जिनमें तीन महिलाएं और तीन छोटे बच्चे शामिल हैं। घायलों को तत्काल पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से अमरवाड़ा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

:हादसे के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है, प्राथमिक जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और बस का संतुलन बिगड़ना हादसे का कारण हो सकता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें