Home CITY NEWS अम्बेडकर जयंती में मेहरा डेहरिया समाज ने निकाली विशाल मोटर साइकिल...

अम्बेडकर जयंती में मेहरा डेहरिया समाज ने निकाली विशाल मोटर साइकिल रैली

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही भाजपा सरकारः बंटी विवेक साहू

सांसद ने 134 वी अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब को किया नमन

वाहन रैली में खुद बाइक चलाकर शामिल हुए सांसद

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा। संविधान शिल्पी डॉ भीमराव राव जी अंबेडकर के सपने को भाजपा सरकार पूरा कर रही है, बाबा साहब के सिध्दांतों को अपनाते हुए विचारों को अपनाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश को विकास पथ पर ले जाया जा रहा है। इसी का परिणाम है कि विकसित देशों की सूची में दस साल पहले भारत चौदहवें नंबर पर था, वह अब पांचवें नंबर आ गया है। उक्त आशय के उद्गार सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा भारतीय बौद्ध महासभा के द्वारा आयोजित डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर अंबेडकर तिराहा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान व्यक्त किए।सांसद श्री साहू ने कहा कि डॉ.बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा लिखे गए समतामूलक संविधान की बदौलत भारत आज एकता के सूत्र में बंधा है, देश विकास के शिखर को छू रहा है। उन्होंने भारतीय बौद्ध महासभा के मांगां के समर्थन में डॉ आंबेडकर प्रतिमा पर छत्री लगाए जाने, सौंदर्यीकरण करने एवं मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा को डॉ आंबेडकर का नाम दिए जाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि डॉ आंबेडकर द्वारा शिक्षित बनो ,संघठित रहो एवं संघर्ष करो का बहुजनो को सन्देश दिया था। उसका हमें आचरण करने की आवश्यकता है। उन्होंने संवैधानिक पदों पर रहकर जनता की सेवा सहजता से करने के सेवाभाव के अपने अनुभव बताये और भारतीय संविधान को विश्व का सर्वश्रेष्ठ संविधान बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव द्वारा कहा कि बाबा साहब ने महिलाओं, युवाओं, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों के हितों को ध्यान में रखकर संविधान में अनेकों प्रावधान किये।

वाहन रैली में शामिल हुए सांसद

अंबेडकर जयंती के अवसर पर डेहरिया समाज द्वारा शहर में वाहन रैली निकाली गई जिसमें सांसद बंटी विवेक साहू स्वयं बाइक चलाकर शामिल हुए। यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। इस दौरान समाज के लोगों ने भीमराव रामजी अंबेडकर जी के जयघोष के नारे लगायें। रैली में डेहरिया समाज से अध्यक्ष लोकेश डेहरिया, जिला सचिव दिनेश डेहरिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीताराम डेहरिया, परासिया विधानसभा प्रभारी श्रीमती ज्योति डेहरिया, जिला संरक्षक राधेलाल डेहरिया, घनश्याम डेहरिया, पीआर डेहरिया, टीपी डेहरिया, शिवनारायण डेहरिया, राजाराम डेहरिया, संजय डेहरिया, ललित डेहरिया, रामकुमार डेहरिया, अजय डेहरिया, घनश्याम डेहरिया सौंसर, श्रीमती सुनीता बमनिया, चंद्रभूषण डेहरिया, ब्रम्हानंद डेहरिया, भूशंकर डेहरिया, उमा डेहरिया, रामबालक डेहरिया, श्रीमती सोनम डेहरिया, देवेन्द्र डेहरिया, बलदास डेहरिया, विपिन डेहरिया, विनोद डेहरिया, नीरज डेहरिया, मोहिता जगदेव, योगेश डेहरिया, डॉ. मदन डेहरिया, श्याम डेहरिया सहित अन्य सामाजिक बंधु उपस्थित थे।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

भारतीय बौद्ध महासभा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लोखंडे , महापौर विक्रम अहके, जिला अध्यक्ष डॉ शेषराव यादव, छिन्दवाड़ा जिला संगठन प्रभारी संतोष पारिख, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला,सौरभ ठाकुर , नवीन बारसकर , श्रीमती लीला बजोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित पोफली, भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष रिज़वान कुरैशी, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष भारत घई, सभापति जगेंद्र अल्डक, राहुल बंटी उइके, वार्ड पार्षद शिवानी बंटी सक्सेना, संदीप सिंह चौहान ,राकेश माइकल पहाड़े , विजय पांडे,विजय झांझरी , साहित्यकार एस आर शेंडे , समाजसेवी हेमकरण तीरगाम, विजय मेंढे, कमलेश कुमार डेहरिया, सुभाष गोंडाने ,अनिल डेहरिया ,नीलेश मांडेकर ,वसंता सोमकुवर , कृष्णराव कोचे ,बबलू ठवरे,सुनील वासनिक ,नितेश उइके, ममता लोखंडे अर्जुन नायक, नवीन डेहरिया संदीप गोलाइत, दीपक शिरशाम, प्रशांत तुमडाम, लालकृष्ण नागले, अभिषेक नवरेती, मोहित मानकर, हर्षित बेलवंशी, ओमप्रकाश पहाड़े ,नवनीत डेहरिया , शेखर साखरे ,नितिन साखरे ,अभिषेक सहारे ,आशीष इंदोरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

डॉ अंबेडकर ने दलितों, पिछड़ों, शोषितों और वंचितों के साथ ही समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया

– पूर्व राज्यपाल सुश्री उइकेडॉ अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

छिन्दवाडा :- छत्तीसगढ़ एवं मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीम राव अंबेडकर एक महान व्यक्ति थे तथा एक महामानव के रूप में उन्होंने दलितों ,पिछड़ों ,शोषितों और वंचितों के साथ ही समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया। उन्होंने भारतीय संविधान के माध्यम से समाज में समानता, न्याय और बंधुत्व की जो नींव रखी, वो आज भी हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था की रीढ है। पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके आज स्थानीय सत्कार तिराहे पर दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की भारतीय बौद्ध महासभा मध्य प्रदेश शाखा की छिंदवाड़ा इकाई द्वारा भारत रत्न डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की 134 वी जन्म जयंती पर आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रही थीं। पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि डॉ. अंबेडकर का जीवन एक प्रेरणा स्रोत है, जो हर पीढ़ी को समता और सम्मान के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने न केवल कानूनी ढांचा तैयार किया, बल्कि अपने विचारों और लेखन के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाई, जिससे महिलाओं, दलितों और उत्पीड़ित समुदायों को अधिकारों की मुख्य धारा में लाने का मार्ग प्रशस्त किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक आदि सभी क्षेत्रों में समाज के लोगों को समानता के स्तर पर लाने और उन्हें न्याय दिलाने का कार्य किया तथा इसके लिए उन्होंने संविधान में जो व्यवस्थाएं की है उससे समाज के शोषित, पीड़ित, दलित ,महिला ,आदिवासी आदि सभी वर्गों को आज भी इसका लाभ मिल रहा है ।

उन्होंने कहा कि डॉ.अंबेडकर द्वारा संविधान में महिलाओं और आदिवासियों के लिए जो प्रावधान किया गया है इसका सबसे बड़ा उदाहरण मैं हूँ मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि एक गरीब और मध्यम वर्ग में जन्म लेने के बाद में मैं समाज सेवा और राजनीति के क्षेत्र आकर राष्ट्रीय महिला आयोग, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग, विधायक, मंत्री, सांसद आदि पदों से होते हुए राज्यपाल जैसे संवैधानिक पदों पर कार्य कर पाऊंगी, किंतु मुझे यह अवसर मिला |उन्होंने कहा कि इन पदों पर रहते हुए मैं समाज की दलित, शोषित, पीड़ित, वंचित, महिला, आदिवासी और समाज के अन्य वर्गों के लिए जो काम कर पाई वह डॉ. अंबेडकर द्वारा संविधान में की गई व्यवस्था के कारण ही दृढ संकल्प लेकर कर पाई।पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा की डॉ आंबेडकर ने समाज के सभी वर्गो के लिए जो प्रावधान किये है , उसके कारण वे पुरे समाज में भगवन की तरह पूजे जाते है और समुची दुनिया में उन्हें आदर की दृष्टि से देखा जाता है उन्होंने जिस प्रकार नि: स्वार्थ भाव से पूरी मानवीय संवेदना के साथ कार्य किया , उसी प्रकार हमें भी कार्य करना चाहीये उन्होंने युवाओं से आव्हान किया कि डॉ. अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को अपनाकर तथा समाज में व्याप्त असमानताओं को दूर करते हुए सभी को समानता पूर्वक न्याय दिलाने का कार्य करें |इसके लिए हमारे अंदर कुछ कर गुजरने की भावना होनी चाहिए जिससे हम संगठित होकर आधिकार दिला सके| उन्होंने कहा कि डॉ. आंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलकर हम एक समावेशी समाज का निर्माण करें तो यह उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया |

इस अवसर पर जिले के सांसद विवेक बंटी साहू ,नगरपालिक निगम के महापौर विक्रम आहाके, पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह ,भाजपा जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, जिला संगठन मंत्री संतोष पारीक जी ,भारतीय बौद्ध महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश लोखंडे , एस. आर. शेंडे ,अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण, विजय पांडे ,पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।

*भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ०भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में मेहरा डेहरिया समाज के पुरूष एंव महिला वर्ग ने जय भीम के नारों के साथ विशाल दुपहिया मोटर साइकिल निकाली पूरे जिले भर से शामिल हुए मेहरा डेहरिया समाज के लोगो मे बाबा साहेब के विचारों का अनुसरण करने बचन बद्ध हुये। रैली सावित्री बाई फुले इसीका डेहरिया एंव बाबा साहेब की सुंदर झांकियों डी जे के साथ दशहरा मैदान(पोला) ग्राउंड से प्रारंभ होकर कांग्रेस कार्यलय के सामने से फव्वारा चौक से अम्बेडकर तिराहा पहुची जहाँ डॉ०भीमराव अंबेडकर के स्टेच्यू पर सामाजिक लोगो ने माल्यापर्ण कर रैली बस स्टैंड होती हुई चार फाटक नरसिंहपुर रोड होते हुये कुशमेली मंडी रोड समाजिक भवन पहुची जहाँ पर रैली का समापन हुआ। भवन में पूरे जिले से उपस्थित लोगों की सभा आयोजित की गई जिसमे पूर्व केबिनेट मंत्री चौधरी चन्द्रभान सिंह एंव महापौर विक्रम आहाके ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर ने संबिधान में हर वर्ग के लिये स्थान दिया है तथा वह महा मानव थे जिहोंने दबे, कुचले एंव शोषण के खिलाफ संघर्ष किया है दोनों ही नेताओ ने मंच पर बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर केक काटकर मेहरा डेहरिया समाज को बधाई दी वही भाजपा परासिया विधानसभा प्रभारी ज्योति डेहरिया ने भी संबोधित किया।

अनेक स्थानों पर रही शीतल ठंडे पेयजल एंव स्वल्पाहार की व्यवस्था-—-**रैली के दौरान अनेक स्थानों में शीतल ठन्डे पेयजल,कोल्डड्रिंक, छाछ, शर्बत की व्यवस्था यातायात पुलिस थाने के पास पूर्व जिलाध्यक्ष शिवनारायण डेहरिया ने पोहा, छाछ, केले एंव नरसिंहपुर रोड जगन्नाथ स्कूल के पास निगम अध्यक्ष सोनू मांगो ने नमकीन पैकेट वितरित किये वही धर्मेंद्र मिगलानी द्वारा शयम टाकीज के पास बिस्किट पैकेट पानी बोतल रैली में जन समुदाय को वितरित किये जबकि अन्य स्थानो पर ओर भी लोगो ने फ्रूटी पानी की बॉटल का वितरण हुआ जिसके लिये मेहरा डेहरिया समाज के पदाधिकारियों ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

——युवा वर्ग जयंती पर उत्साहित नजर आये-*जिस तरह महिलाएं एंव पुरुषों में अंबेडकर जयंती को लेकर उत्साह था उससे कहि ज्यादा मेहरा समाज के युवा वर्ग रैली के दौरान उत्साहित नजर आ रहे थे जय भीम नारे नीले झंडे बैनर लहरा रहे थे रैली व्यवस्था प्रभारी ललित डेहरिया, संजय डेहरिया तथा सभा का कुशल मंच संचालन दिनेश डेहरिया तथा रामबालक डेहरिया द्वारा किया गया

ये रहे मौजूद—-**रैली एंव सभा के दौरान मुख्य रूप से मेहरा डेहरिया समिती के संरक्षक सीता राम डेहरिया,राधेलाल डेहरिया, पी आर डेहरिया, टी पी डेहरिया मुख्य सलाहकार शिव नारायण डेहरिया जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया सचिव दिनेश डेहरिया जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया, चौरई संजय डेहरिया जुन्नरदेव, रामबालक डेहरिया,सचिन डेहरिया, डॉ०दिलीप मेहरा,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष उमा डेहरिया, रैना हारले, रानू डेहरिया, छाया डेहरिया, छाया मेहरा,ममता डेहरिया तथा जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष, व्यपारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष, राजनीति प्रकोष्ठ अध्यक्ष सहित सैकड़ों की सँख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे।

किसी भी राजनीतिक दल को संविधान से छेड़छाड़ नहीं करने देंगे- नकुलनाथ

-जय भीम के नारों से गूंज उठा अम्बेड़कर तिराहा

-बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर का 134 वां जन्मदिवस मनाया

छिन्दवाड़ा:- भारत वर्ष के संविधान की प्रारूप समिति के अध्यक्ष, भारत रत्न, श्री बाबा साहेब भीमराव अम्बेड़कर जी की 134 वीं जयंती पर जिले के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने अम्बेड़कर तिराहा पहुंचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत्-शत् नमन किया। उपस्थित जनों को संविधान निर्माता के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समस्त उपस्थित जनों ने भी बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें हदृय से याद किया व जय भीम के गगन भेदी नारों से उदघोष किए। आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नकुलनाथ ने कहा कि हमारे लिए सबसे बड़े गौरव का विषय यह है कि बाबा साहब के द्वारा लिखित संविधान में सभी को समानता व न्याय का अधिकार मिला है। सभी के लिए एक जैसा कानून व नियम है। यही वजह है कि हमारे देश के संविधान की नकल अन्य देशों ने भी की है। ऐसे संविधान को बदलने का प्रयास सतत जारी है जो चिंता का विषय है। किन्तु कांग्रेस के रहते कोई भी राजनीतिक दल संविधान से छेड़छाड़ नहीं कर सकता। कांग्रेस अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ती रहेगी।

अपने सारगर्भित उदबोधन में नकुलनाथ ने आगे कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर केवल संविधान निर्माता नहीं बल्कि समाज सुधारक भी थे, उन्होंने समाज में फैली अनेकों कुरीतियों को मिटाने का कार्य किया है। भारत का संविधान हमारे देश की एकता अखंडता व साम्प्रदायिकता सद्भाव की भावनाओं से ओतप्रोत एक ग्रंथ है जिसकी रक्षा करना हमारा प्रथम दायित्व है। उन्होंने अंत में स्वयं व कमलनाथ की ओर से उपस्थित जनों को बाबा साहब के जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य व राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त गुरुचरण खरे ने अपने उदबोधन में कहा कि बाबा साहब के उपरांत मप्र में एसटी समाज की चिंता अगर सबसे अधिक कोई करता है तो वह माननीय कमलनाथ जी व नकुलनाथ है। उन्होंने स्वयं का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि आज मैं यहां खड़ा हूं और जिन पदों पर हूं वह कमलनाथ एवं नकुलनाथ की देन है। बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर जी की जयंती पर डेहरिया समाज के द्वारा शहर में रैली निकाली गई जिसका राजीव कांग्रेस भवन के समक्ष कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग व शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। समता विहार से निकाली गई यात्रा का भी कांग्रेस के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, पांढुर्ना जिला प्रभारी गंगा प्रसाद तिवारी आनंद बक्षी, सविता कनोजिया, संतोषी गजभिये, राहुल मालवी, इनोद कामले, गोलू पटेल, नितिन उपाध्याय, अशोक आम्रवंशी, मणि बेलवंशी, धर्मेन्द्र सोनू मागो, जय सक्सेना, ललित चौरे, किरण चौधरी, दीपा यादव, अरूणा तिलंते, महादेव गायकवाड़, ममतेश बेलवंशी, महेश जम्बूरे, साधना चंदेल, रोशन इंगले, आशा आम्रवंशी, रामकली परते, संगीता ठाकुर, ममता चौखे, संतीता ठाकुर, सावित्री कनोजिया, रेणु तिवारी व सपना वर्मा सहित कांग्रेस के समस्त विभाग, प्रकोष्ठ व अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारीगण व कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजित कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा किया गया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें