ग्राम पलासपानी का विद्यार्थी विवेक युवराज टेकाम अब नई दिल्ली में स्नातक की पढ़ाई पूरी कर सकेगा
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाडा :- छत्तीसगढ़ एवं मणिपुर की पूर्व राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के अनुरोध पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल द्वारा पांढुर्णा जिले के एक विद्यार्थी को विवेकाधीन अनुदान मद से ₹100000 आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है इस संबंध में पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके को राजभवन मध्य प्रदेश से बैंक ड्राफ्ट प्राप्त होने पर उन्होंने राज्यपाल श्री पटेल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है | पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके ने यह बैंक ड्राफ्ट पांढुर्णा जिले की सौसर तहसील के ग्राम पलासपानी के विद्यार्थी विवेक युवराज टेकाम के परिवार को आज प्रदान किया | अब शहीद भगत सिंह कॉलेज नई दिल्ली में बी. ए. इतिहास ऑनर्स में अध्यनरत विद्यार्थी विवेक युवराज टेकाम अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेगा | विद्यार्थी श्री टेकाम ओर उसके परिवार द्वारा इस संबंध में पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके व मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री पटेल के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई है |
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थी विवेक युवराज टेकाम ने गत दिनों पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके से भेंट कर अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने का आवेदन प्रस्तुत किया था | यह विद्यार्थी एक वर्ष की पढ़ाई पूरी कर चुका है और उसे आगामी दो वर्ष की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर उसे यह राशि स्वीकृत की गई है | ज्ञातव्य है कि पूर्व राज्यपाल सुश्री उइके आदिवासी समाज के ऐसे गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता करती रही हैं |