सतपुड़ा एक्सप्रेस भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। इनमें किसानों, पशुपालकों और बुनियादी ढांचे से जुड़े मुद्दे शामिल रहे।
अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन और नई योजना की शुरुआत
कैबिनेट ने निर्णय लिया है कि 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भव्य आयोजन होगा। इसी दिन “डॉ. अंबेडकर पशुपालन विकास योजना” की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत गायों के चारे के अनुदान को ₹20 से बढ़ाकर ₹40 प्रति गाय किया गया है।
गौशालाओं के लिए बड़ा प्लान
*राज्य सरकार ने घोषणा की है कि 5000 से 20,000 गौवंश क्षमता वाली वृहद गौशालाएं पीपीपी (PPP) मॉडल पर बनाई जाएंगी। पहले चरण में 5 से 7 स्थानों पर योजना लागू होगी। इन गौशालाओं के निर्माण के लिए तीन साल का समय तय किया गया है, जिनमें 1 से 1.5 साल में पहले चरण का निर्माण पूरा होगा।
दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा
“डॉ. भीमराव अंबेडकर दुग्ध उत्पादन योजना” भी शुरू की जाएगी, जिसमें सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 25% और अनुसूचित जाति व जनजाति (SC/ST) वर्ग को 33% अनुदान मिलेगा। 25 गाय या भैंस की एक इकाई स्थापित की जाएगी जिसकी कुल लागत 42 लाख रुपए होगी।
कृषि और समर्थन मूल्य
मोहन सरकार ने ऐलान किया है कि अगले 5 वर्षों में गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर ₹2700 प्रति क्विंटल तक किया जाएगा। इसके साथ ही चना और मसूर की सरकारी खरीदी भी शुरू हो चुकी है।
विक्रम महोत्सव का आयोजन
12 से 14 अप्रैल तक दिल्ली के लाल किले पर भव्य विक्रम महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें सम्राट विक्रमादित्य की उपलब्धियों को नाटक और एक्सपो के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा। मध्य प्रदेश के सभी मंत्री इस आयोजन में भाग लेंगे।
सड़क और सिंचाई परियोजनाएं
*- ग्वालियर पश्चिमी बायपास, संदलपुर-नसरुल्लागंज बायपास और सागर बायपास सहित कई परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। केंद्र सरकार से इसके लिए ₹4300 करोड़ की राशि मंजूर हुई है।
– पार्वती-काली-चंबल लिंक परियोजना को भी स्वीकृति मिली है। यह परियोजना ₹2932 करोड़ की लागत से 60,000 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएगी।
– मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना को भी प्रशासनिक स्वीकृति मिली है।
*विद्युत कंपनियों को राहत**राज्य की विद्युत कंपनियों को ₹12000 करोड़ की नगद सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया गया है, जिससे उनका कैश फ्लो बरकरार रह सके।
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का दौरा
सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अप्रैल को अशोक नगर जिले के आनंदपुर ट्रस्ट आश्रम आएंगे। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को भोपाल में रहेंगे। उनके सामने राज्य सरकार, राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड और दुग्ध संघों के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे।आज बैठक में लिए गए ये फैसले राज्य की कृषि, पशुपालन और आधारभूत संरचना को मजबूती देने की दिशा में महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। अंबेडकर जयंती पर नई योजनाओं के शुभारंभ से सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में भी सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है।














