Home CITY NEWS बृहद रूप में मनाई जायगी अम्बेडकर जयंती,मेहरा डेहरिया समाज की बैठक में...

बृहद रूप में मनाई जायगी अम्बेडकर जयंती,मेहरा डेहरिया समाज की बैठक में लिया निर्णय….

filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; captureOrientation: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:136; brp_del_th:0.0021,0.0000; brp_del_sen:0.1000,0.0090; motionR: 0; delta:null; bokeh:0; module: photo;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 3145728;cct_value: 0;AI_Scene: (13, 0);aec_lux: 257.18976;aec_lux_index: 0;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: null;temperature: 39;
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:-भारतीय सँविधान के निर्माता डॉ० भीमराव अम्बेडकर की जन्म जयंती आगामी 14 अप्रैल को बृहद रूप से मनाए जाने को लेकर मेहरा डेहरिया समाज के पदाधिकारियों की बैठक सामाजिक भवन कुशमेली मंडी रोड छिंदवाड़ा में आयोजित हुईं जिसमें महान समाज सुधारक जिन्होंने दलितों के अधिकारों के लिये संघर्ष किया डॉ भीमराव अंबेडकर बाबासाहेब की जयंती समारोह को भव्य रूप देने रूप रेखा तैयार कर हर बार की अपेक्षा इस बार ज्यादा जोर शोर से मनाने का निर्णय लिया जिसमें जिले के 10 हजार से अधिक सामाजिक जन इस समारोह में एकत्रित होने का लक्ष्य रखा जिसमे पोला ग्राउंड से लेकर कुशमेली मंडी सामाजिक भवन तक विशाल रैली निकाली जाएगी।

उक्त बैठक में मुख्य रूप से समाज के वरिष्ठ टी पी डेहरिया,डी पी डेहरिया,पी आर डेहरिया मुख्य सलाहकार शिवनारायण डेहरिया, जिला अध्यक्ष लोकेश डेहरिया सचिव दिनेश डेहरिया जिला उपाध्यक्ष ललित डेहरिया चौरई, संजय डेहरिया जुन्नरदेव,शीतल डेहरिया, बालदास डेहरिया,घनश्याम डेहरिया, विपिन डेहरिया,सुरेश डेहरिया, सुखदास डेहरिया, रामकुमार डेहरिया, अजय डेहरिया,कैलाश डेहरिया,ए आर डेहरिया,कमलेश डेहरिया,नीरज डेहरिया, किशोर डेहरिया,प्रमोद डेहरिया, डी एस डेहरिया,बलराम डेहरिया, चन्द्र सिंह बिहारे,जगदीश डेहरिया, रामबालक डेहरिया, सुभम मेहरा,हरदयाल डेहरिया, के एल बरडे,आर एस डेहरिया,डॉ०मेहरा महिला प्रकोष्ठ प्रांतीय अध्यक्ष सुनीता बहमनिया, जिला अध्यक्ष उमा डेहरिया सचिव रैना हारले, छाया मेहरा,ज्ञानवती बिहारे,मंजुलता डेहरिया,दीपिका डेहरिया, संत कुमारी डेहरिया,लीना डेहरिया सहित अन्य समाजिकजन व मातृशक्ति उपस्थित रहे

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें