Home CITY NEWS Chhindwara अवैध शराब बिक्री के विरोध में गांव-गांव में सीएम के पुतले...

Chhindwara अवैध शराब बिक्री के विरोध में गांव-गांव में सीएम के पुतले की शव यात्रा निकालेगी गुलाबी गैंग

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

गांव-गांव, घर-घर किराने में दुकानों में बिक रही शराब पुलिस प्रशासन बना मुख्यमंत्री की कठपुतली, ग्राम माचागोेरा में पुलिस चौकी खोलने की मांग

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा – जिले सहित संपूर्ण प्रदेश में महिला अपराध की घटनायें लगातार देखने को मिल रही है, और हमारा जिला महिला अपराध में धधक रहा है, आखिर पुलिस क्यों भूल गयी अपनी जनसेवा की शपथ ? अधिकारी क्यों हो गए गूंगे बहरे ? चौकियॉ खाली रहती है, अफसर फोन नहीं उठाते हैं शहर और जिले की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से निरंकुश हो चुकी है । प्रशासन के नुमाईद प्रदेश सरकार ने सर्कस के शेर की तरह बना दिया है, जो आज गली के कुत्तों से भी डर रहे हैं, जिस वजह से हमारी बहन, बेटियॉं, हमारी बच्चियॉं भय और आतंक के साये में पूर्ण रूप से आज असुरक्षित हैं, इनकी बिगड़ती कानून व्यवस्था से पूरे प्रदेश में गांव में शहर में भय और अराजकता माहौल है, एन.सी.आर. के आंकडे बताते हैं, कि मध्यप्रदेश महिला उत्पीड़न अत्याचार से धधक रहा है ।

उक्ताशय के आरोप गुलाबी गैंग मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ कमाण्डर एवं प्रभारी संपूर्ण महाराष्ट्र पूर्णिमा वर्मा ने आज 12 मार्च दिन बुधवार को स्थानीय खजरी रोड स्थित होटल देव इंटरनेशनल में एक प्रेस वार्ता के दौरान लगाये । उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री की लापरवाही और बेपरवाही यह बताती है कि सत्ता का नशा इनके सर चढ़कर कैसे होल रहा है । ये बोलने की आजादी छीनकर दमन की राजनीति कर रहे हैं । मुख्यमंत्री और जिले के सांसद ने पुलिस प्रशासन को अपने हाथों की कठपुतली बनाकर रखा है, जो माता-बहनों समाज के लोगों से बोलने और विरोध प्रदर्शन की आजादी भी छीन रहे हैं । वर्मा ने कहा कि चौरई क्षेत्र माचागोरा डेम जहॉ जिले के अलावा अन्य जिलों, लोग पर्यटन के लिये आते हैं, प्रशासन ये सब कुछ जानता है कि बढ़ते पर्यटन के कारण माचागोरा डेम व डेम से लगे ग्राम संवेदनशीन स्थिति में आते हैं, इसके बावजूद डेम से लगे गांवोे में अवैध कुचिया, कच्ची पक्की शराब की जमकर अवैध रूप से बिक्री हो रही है, जिसके चलते गांव के लोग आये दिन किसी न किसी घटना के शिकार होकर दहशत के माहौल में मॉ-बहनें अपना जीवन यापन करने मजबूर हैं ।

पूूर्णिमा वर्मा ने बताया कि गुलाबी गैंग के पास नित नई शिकायतें आ रही है, क्षेत्र की इस स्थिति ने उन्होनें पूर्व में ही जिला पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर, जिला आबाकारी, मुख्यमंत्री, सांसद सहित सभी अधिकारियों को लिखित रूप में अवगत करा चुकी हैं बावजूद आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं होने से जनता में आक्रोष व्याप्त है, और हाल ही में शराबियों ने माचागोरा गांव में शराब पीकर उत्पाद मचाया एवं स्थानीय महिलाओ को धमकी दी गई देखते हैं यहॉ शराब की बिक्री पर कौन रोक लगाता है, इस घटना की सूचना भी थाना चौरई में की गई परंतु उन्होनें भी कोई कार्यवाही नहीं की ।

श्रीमती वर्मा ने बताया कि उन्होनें जिले के सांसद महोदय सेे इस क्षेत्र के आसपास बढ़ते पर्यटन को देखते हुये पर्यटकों एवं महिलाओं की सुरक्षा को देखते हुये इस डेम के आसपास क्षेत्र को स्पेशल जोन में लाते हुये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया जायें एवं संपूर्ण डेम के आसपास सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये एवं माचागोरा डेम के आसपास ग्रामों के अंदर अवैध शराब की कुचिया एवं बिक्री पर रोक लगाकर जुर्माने की कार्यवाही की जावे । साथ ही होली पर्व के मद्देनजर गांवो में पुलिस गश्त बढ़ाई जावे । लेकिन मेरे आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया गया और न ही इन शराब माफियाओं पर कार्यवाही की गई, गांव में दहशत माहौल है, सांसद महोदय स्वयं माचागोरा का निरीक्षण कर सुरक्षा के इंतजाम को देख सकते हैं, वोटिंग की जगह पर कोई सुरक्षा स्काड आदि नहीं लगाये गये, कैमरे, कहीं नहीं है, वाहन लगाातर डेम के उपर से जा रहे हैं, जिसके कारण शीघ्र ही डेम कमजोर होता जायेगा और हमारे जिले की धरोहर नष्ट होगी जिसका खामियाजा हमारे जिले के किसानों एवं आम जनता को भुगतना पड़ेगा ।

गुलाबी गैंग ने मांग की है कि डेम की दीवारों पर जाली की रेलिंग लगायी जाये, क्योंकि रेलिंग नहीं होने के कारण आये दिन आत्महत्या की घटनायं घटित हा रही हैं । वहीं छिंदवाड़ा शहर की बात करें तो आंनद नगर वार्ड नंबर 47 में सनराईज स्कूल के पीछे अवैध शराब एवं गांजा बिक रहा है, यहॉ के नौजवान अबोध बच्चे हर रोेज इसकी चपेट में आ रहे हैं । बार-बार आवेदन निवेदन करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई । जिसकी वजह से एक 14 वर्षीय बालक ने भी आत्महत्या की । महिलाए बहुत आक्रोषित हैं । गुलाबी गैंग ने मांग की प्रदेश, जिले सहित संपूर्ण ग्रामों में अवैध कुचिया एवं अवैध शराब की बिक्री पर तत्काल रोक लगायी जावे अन्यथा गुलाबी गैंग संपूर्ण प्रदेश में उग्र आंदोलन कर मुख्यमंत्री मोहन यादव की शव यात्रा निकालेगी जिसकी संपूर्ण जबावदारी शासन-प्रशासन की होगी ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें