Home CITY NEWS थाना देहात पुलिस का छापा 11 युवक गिरफ्तार …

थाना देहात पुलिस का छापा 11 युवक गिरफ्तार …

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।लगातार अवैध गतिविधि जुआ सट्टा शराब में अंकुश लगाए जाने के निर्देशन में दिनांक 19/02/2025 की रात्रि को दौरान रात्रि गस्त के जरिए मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई की सुशीला जैन हॉस्पिटल के सामने एवं आलू कोल्डस्टोरेज के सामने कुछ लोग 52 तास पत्तों पर से अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से जुआ का खेल खेल रहे हैं ।

जो सूचना पर हम. स्टाफ एवं गवाह बब्लू पिता प्रहलाद प्रजापित निवासी गुरैया एवं करन पिता सोमाजी ओक्टे निवासी गुरैया को लेकर मुखबिर द्वारा बताए पते में जाकर देखे जो सुशीला जैन हॉस्पटिल के सामने कुछ जुआडी जुआ खेल रहे थे जिन्हे दबिस देकर पकडा गया जो आरोपी (1) नूर पिता शहित खान उम्र 35 साल निवासी पुराना बैल बाजार (2) मो.अलीम पिता मो. राउफ उम्र 28 साल सा. सोनी मोहल्ला परासिया (3) इमरान पिता शाकिर कुरैशी उम्र 33 साल सा. दीवानचीपुरा थाना कोतवाली को पकडा गया जिनके पास से एवं फड से कुल 5200/- रु. जप्त किए गए ।

आलू स्टोर्स के पास से दो फड पकडे गए एक फड में आरोपी (1) रेहमान पिता मोहम्मद खान उम्र 30 साल (2) अयान पिता इसरार खान उम्र 27 साल (3) जुनैद पिता हनीफ अली उम्र 27 साल (4) मोनिस पिता इस्माईल खान उम्र 25 वर्ष सभी निवासी बैल बाजार छिंदवाडा को पकडा गया जिनके पास से एवं फड से कुल 8300/- रु. जप्त किए गए

दूसरे फड में आरोपी (1) फारुख पिता हनीफ खान उम्र 40 साल (2) शेख इजहार पिता शेख इस्राईल उम्र 48 साल (3) आसिफ पिता सरीफ कुरैशी उम्र 27 वर्ष तीनों निवासी बैल बाजार (4) शकील पिता शेख बदुद उम्र 55 साल निवासी दीवांचीपुरा को पास से एवं फड से कुल नगदी 7500/- रु. जप्त किए गए है । सभी आरोपीगणों को हम. थाना लेकर आया गया जो आरोपीगणों द्वारा धारा 13 जुआ एक्ट का घटित करना पाए जाने से उपरोक्त सभी आरोपीगणों को धारा 35(क) bnss का नोटिस देकर रिहा किया गया आरोपीगणो के विरुद्ध क्रमशः अप.क्र. 102/25, 103/25. 104/25 पंजीबद्ध किया गया है ।

*नाम आरोपीः* – (1) नूर खान पिता शहिद खान उम्र 35 साल सा. वार्ड न. 30 पुराना बैल बाजार थाना कोतवाली (2) मो.अलीम पिता मो.राउफ उम्र 28 साल सा. वार्ड न.08 सोनी मोहल्ला परासिया हाल IPS कॉलेज के पीछे परासिया नाका (3) इमरान पिता शाकिर कुरैशी उम्र 33 साल सा. दीवानचीपुरा वार्ड न. 30 थाना कोतवाली (4) रेहमान पिता मोहम्मद खान उम्र 30 साल (5) अयान पिता इसरार खान उम्र 27 साल (6) जुनैद पिता हनीफ अली उम्र 27 साल (7) मोनिस पिता इस्माईल खान उम्र 25 साल तीनो निवासी बैल बजार थाना कोतवाली (8) फारुख पिता मो. हनीफ खान उम्र 40 साल (9) शेख इजहार पिता शेख इस्राईल उम्र 48 साल (10) आसिफ पिता सरीफ कुरैशी उम्र 27 साल तीनों निवासी बैल बाजार (11) शकील पिता शेख बदुद उम्र 55 साल सा. दीवांचीपुरा थाना कोतवाली

*जप्ती मशरुकाः* – 52 तास पत्ते नगदी कुल 21000/- रु जप्त किए गए

*विशेष भूमिका* :- -निरीक्षक जी.एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात ,उनि रामकुमार बघेल,सउनि कमलेश सत्यार्थी, सउनि रुपेश यादव, आर. 148 शेरसिंह रघुवंशी, आर.779 सौरभ सिंह बघेल .आर. 836 उमेश,आर.942 लोकेश, सै. 304 संतोष निवारे थाना देहात की विशेष भूमिका रही ।

*तेज रफ्तार कार ने ली तीन बुजुर्गों की जान, चालक फरार** *अंबाड़ा:कोयलांचल के अंबाड़ा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन बुजुर्गों की मौत हो गई। सोमवार शाम को हुए इस हादसे में एक तेज रफ्तार कार ने इवनिंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद कार बेकाबू होकर एक टैंकर से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार को एक युवक चला रहा था, जिसकी तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह भयानक हादसा हुआ। मृतकों की पहचान जवाहिर गुप्ता और महादेव यादव** के रूप में हुई है। वहीं, कार में सवार युवक के दादा सूरज उइके गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया।

* हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया और अपने घायल दादा को अस्पताल में छोड़ दिया। हालांकि, बाद में वह अंबाड़ा पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार परासिया से दमुआ नंदन जा रही थी और अंबाड़ा में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि अंबाड़ा क्षेत्र में तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें