Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के 16 डॉक्टर थे गायब, डीन के औचक निरीक्षण...

छिंदवाड़ा जिला चिकित्सालय के 16 डॉक्टर थे गायब, डीन के औचक निरीक्षण में खुली पोल मिला कारण बताओ नोटिस ….

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।दिनांक 20 जनवरी 2025 को अधिष्ठाता, मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान जिला चिकित्सालय में विभिन्न विभागों जैसे मेडिसिन, ईएनटी, आईसीयू वार्ड, एवं गायनिक ओपीडी में तैनात चिकित्सक अपने निर्धारित कार्य स्थल पर सुबह 9 बजे अनुपस्थित पाए गए। इस दौरान ओपीडी में मरीजों को परामर्श के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जबकि किसी भी वरिष्ठ चिकित्सक ने जिम्मेदारी संभालने की पहल नहीं की। गायनिक वार्ड का निरीक्षण करने पर भी वहां किसी वरिष्ठ चिकित्सक की उपस्थिति नहीं पाई गई।

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए, सिविल सर्जन एवं मुख्य अस्पताल अधीक्षक ने संबंधित चिकित्सकों से तुरंत स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पूर्व में भी चिकित्सकों को कार्य में लापरवाही के लिए कई बार निर्देशित किया गया है, लेकिन कार्यशैली में कोई सुधार नहीं देखा गया। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि यदि चिकित्सकों द्वारा समय पर संतोषजनक स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया गया, तो अनुपस्थिति को दर्ज करते हुए वेतन कटौती की कार्रवाई की जाएगी।

स्पष्टीकरण के दायरे में आने वाले चिकित्सकों की सूची इस प्रकार है: 1. डॉ. बसंत शर्मा 2. डॉ. महिपति यादव 3. डॉ. मनीष गठोरिया 4. डॉ. कृति शर्मा 5. डॉ. सुशील दुबे 6. डॉ. रवि टांडेकर 7. डॉ. निर्णय पांडे 8. डॉ. नरेंद्र हनोते 9. डॉ. कंचन दुबे 10. डॉ. श्वेता पाठक 11. डॉ. हर्ष साहू 12. डॉ. हितेश रामटेके 13. डॉ. संजय जैन 14. डॉ. रंजना टांडेकर 15. डॉ. अश्विनी नारनौरे 16. डॉ. सुचिता नायक जिला प्रशासन ने मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए संबंधित चिकित्सकों को समय पर उपस्थित रहकर अपने दायित्वों का पालन करने की हिदायत दी है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें