सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहके एवं नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निगम सभाकक्ष में निगम के निर्माण कार्यों एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सांसद निधि, विधायक निधि, सीएम इंफ्रा एवं जनभागीदारी निर्माण कार्य एवं अन्य मद से होने वाले निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। जिसमें स्वीकृत कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए प्रत्येक शिकायतो की जानकारी महापौर एवं निगमायुक्त द्वारा की गई। महापौर द्वारा जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों की जांच की एवं लंबित आवेदनों का निराकरण सात दिन में करने के निर्देश दिए। संजीवनी क्लिनिक का निर्माण पूर्ण कर शीघ्र हैंडओवर करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही बैठक में जल प्रदाय के उपयंत्रियों को शहर के अवैध जल कनेक्शन की जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, जोनल अधिकारी एवं उपयंत्री उपस्थित रहे।
नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने वार्ड क 01.03.11.23.39 एवं 20 में वसूली शिविर लगाकर की वसूली*
छिन्दवाड़ा नगर पालिक निगम छिंदवाडा द्वारा आयुक्त श्री चन्द्रप्रकाश राय के निर्देशन में नगरीय क्षेत्र में वार्ड वाईज वसूली शिविर आज दिनांक 16/01/2025 जिसके अंतर्गत आज 06 वार्डो 01,03,11,23,39 एवं 20 में शिविर लगाया गया। इन शिविरों में नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा द्वारा सम्पत्ति कर 7,90,103/- रूपये एवं जलकर 1,12,677/- रूपये, दुकान किराया / प्रीमियम् 7,22,328/- रूपये, इस प्रकार कुल बकाया राशि 16,25,108/- रूपये की वसूली की गई। पांच नल कनेक्शन काटे गये। उपभोक्ता अपने टैक्स का भुगतान यूपीआई जैसे फोन ये. गुगल पे आदि में भी दस अंको की प्रापटी आईडी दर्ज कर सरलता से कर सकते है। शिविर में कमलेश निरगुणकर उपायुक्त वित्त, प्र.राजस्व अधिकारी साजिद खान, राजस्व लिपिक राजकुमार पवार, प्रभारी राजस्व निरीक्षक धर्मेन्द्र माहोरे, अमित सारवान, मनोज पवार, शेखर पटेल, ऋषभ स्थापक, पवन सोनी एवं वसूली कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
दिनांक 18/01/25 तक इन्हीं स्थानों पर वसूली केम्प प्रारंभ रहेगा। सभी करदाता अपना टेक्स जमा कर सकेगें।शिविर में बकायादारो से अपील की जाती है कि वे निकाय अथवा वार्ड वसूलीकर्ता को सम्पत्तिकर, लीजरेन्ट, जलकर व अन्य करो का भुगतान करें।
टैक्स का भुगतान जोन कार्यालय नरसिंहपुर रोड, लोनिया करबल पंचायत भवन, चंदनगांव पंचायत भवन कुकडाजगत पंचायत भवन, वार्ड क्रमांक 05 सेल टेक्स ऑफिस के सामने एवं नगर निगम कार्यालय में भी ऑन लाईन जमा किया जा सकता है।बकाया राशि जमा न करने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध वारंट द्वारा कुर्की की कार्यवाही की जावेगी तथा बकायादारों की सूची समाचार पत्रों, मुख्य चौराहो एवं वेबसाईट पर निरंतर प्रकाशित की जावेगी साथ ही मल कनेक्शन विच्छेद की भी कार्यवाही की जावेगी। अतः इस अप्रिय कार्यवाही एवं अधिभार से बचने हेतु बकाया करो का भुगतान कर नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा को सहयोग प्रदान कर नगर विकास में सहयोगी बनें।
