Home CRIME अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया शराब तस्कर ,कार से 12 पेटी...

अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया शराब तस्कर ,कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब जप्त

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

थाना उमरेठ पुलिस ने अवैध शराब परिवहन पर की बड़ी कार्रवाई

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।ग्राम बीजकवाड़ा में पुलिस नें एक मारुती वैगनार कार सहित 12 नग कार्टूनो में भरी 92 लीटर 325 एम.एल अंग्रेजी शराब कुल कीमती 5,05,515 रुपये किया जप्त पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पांण्डे अति. पुलिस अधीक्षक ए.पी. सिंह, के निर्देशन में नव वर्ष के दौरान अवैध शराब तस्करी एवं परिवहन करने वालो के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत अनु. अधि.. पुलिस परासिया जितेन्द्र सिंह जाट के नेतृत्व में थाना प्रभारी उमरेठ द्वारा अपने स्टाफ के साथ दिनांक 01.01.2025 को नव वर्ष के दौरान सुरक्षा व्यवस्था एवं कस्बा पेट्रोलिंग के दौरान मारुती सुजकी वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के चालक को रोका गया जो चकमा देकर कचराम तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा थाना मोबाईल एवं डायल 100 के पीछा किया गया जो कार चालक ग्राम बीचकवाड़ा में माता मंदीर के सामने मौके अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया कार की तलासी के दौरान कार से 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

*घटना का विवरण* -दिनांक 01.01.2025 को थाना उमरेठ के थाना प्रभारी निरी विजय राव माहोरे अपने स्टाफ उनि. अनिल कुमार उइके, उनि. अंजना मरावी, सउनि. नितेश ठाकुर एवं अन्य थाना स्टाफ के साथ नव वर्ष आगमन में थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं कस्बा पेट्रोलिंग कर रहे थे जो दौरान पेट्रोलिंग के महाराष्ट्रा बैंक तिराहा में एक सफेद रंग की वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 आती दिखी जिसे पुलिस द्वारा हाथ देकर रोकने का प्रयास किया गया जो कार चालक पुलिस को चकमा देकर कार लेकर कचराम तरफ भागा जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया जो जो कार चालक ग्राम बीचकवाड़ा में माता मंदीर के सामने मौके अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया पुलिस द्वारा मौके पर 02 गवाहो को तलब कर गवाहो के समक्ष कार की तलासी ली गई तलासी के दौरान वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के डिग्गी में 08 नग खाकी रंग के कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब तथा कार के बीच की सीट से 04 नग खाकी रंग के कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब बरामद हुई जो पुलिस द्वारा तलासी पंचनामा तैयार कर कार्टुनो में भरी अंग्रेजी शराब की पृथक पृथक गिनती की गई जो कुल 12 नग खाकी रंग के कार्टुनो में कुल 92 लीटर 325 एम.एल. अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसे मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया मारुती सुजकी वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 के चालक का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पाये जाने से आरोपी के बिरुध्द अप. क्र. 01/2025 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

*जप्ती संम्पत्ति-* 1) एक सफेद रंग की मारुती सुजकी कंपनी की वैगनार कार क्र. MP 36 C 3956 कीमती करीबन 4,00,000 रुपये2) 12 नग खाकी रंग के कार्टुनो में कुल 92 लीटर 325 एम. एल. अंग्रेजी शराब कीमती 1,05,515 रुपये

*सराहनीय भूमिका* -निरी. विजयराव माहोरे, उनि. अनिल कुमार उइके, उनि. अंजना मरावी, सउनि. नितेश ठाकुर, सउनि. गोपाल सिंह ठाकुर, प्र. आर. 728 नारायण उइके, प्र. आर. 783 मधुप्रसाद कुलस्ते, आर. 984 हरिशचन्द्र यादव, आर. 592 हितेन्द्र युवने, आर. 874 सनत तिवारी, चा. आर. 678 प्रवीण सिंह, डायल 100 पायलेट राजू पवार की विशेष भूमिका रही।

खुशियां लाया 2025: एसपी ने 251 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल

*छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश: नए साल की शुरुआत में छिंदवाड़ा पुलिस ने 251 लोगों को मुस्कान दी, जब उन्होंने गुम हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए। पुलिस अधीक्षक अजय पांडेय के आदेश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जिले की सायबर सेल टीम ने 46 लाख 81 हजार रुपये मूल्य के 251 मोबाइल फोन को बरामद किया। यह मोबाइल फोन जिले, राज्य और बाहर के क्षेत्रों से लाए गए थे और इन सभी को उनके वास्तविक मालिकों को सौंप दिया गया।

पिछले कुछ महीनों में पुलिस को विभिन्न थाना क्षेत्रों और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल चोरी और गुम होने की कई शिकायतें मिली थीं। इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, सायबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता का उपयोग करते हुए गुम हुए मोबाइल फोन को ट्रेस किया और विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन बरामद किए। बरामद मोबाइलों को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम में सार्वजनिक किया गया।

इन मोबाइलों के मालिकों में सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, व्यापारी, दुकानदार, विद्यार्थी, ऑटो चालक, किसान, गृहणी, सीनियर सिटीजन, और अन्य लोग शामिल थे, जिनका चेहरा खुशी से खिल उठा जब उन्हें उनके गुम हुए मोबाइल वापस मिले। इस कार्य में सायबर सेल के कर्मियों, जैसे प्र.आर. नितिन सिंह, आर. आदित्य रघुवंशी, अभिषेक ठाकुर, राहुल डडोरे, अंकित शर्मा, और मोहित चन्द्रवंशी ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक महोदय ने उनकी मेहनत को पहचानते हुए टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस कार्य से छिंदवाड़ा पुलिस ने एक बार फिर सामुदायिक पुलिसिंग का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है, जिससे नए साल में लोगों के चेहरों पर खुशी वापस आई है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें