Home CITY NEWS अमरवाड़ा: जगह बदल बदल कर चल रहा था जुआ फड़

अमरवाड़ा: जगह बदल बदल कर चल रहा था जुआ फड़

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अमरवाड़ा पुलिस की रेड 7 जुआरी गिरफ़्तार 2 फ़रार

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:हिर्री मुकासा के जंगल में अमरवाड़ा पुलिस ने रेड कर 7 जुआरी को गिरफ़्तार किया 2 जुआरी फ़रार हो गए कई दिनों से सूचना मिल रही थी की हिर्री मुकासा के जंगल में अमरवाड़ा का नन्दू मालवी जगह बदल बदल कर जुआ फड़ चला रहा है , आज थाना प्रभारी अमरवाड़ा निरीक्षक राजेन्द्र धुर्वे ने अपने सूचना तन्त्र सक्रिय कर थाना स्टाफ़ के साथ सादे कपड़ों में हिर्री मुकासा के जंगल में शाम को रेड की तो जुआरियों में भगदड़ मच गई पुलिस द्वारा दौड़कर 7 जुआरी को पकड़ा 2 जुआरी जंगल व अंधेरे का लाभ उठाकर फ़रार हो गये

  • गिरफ्तार आरोपी –
  • 1 दीपक बन्देबार पिता ज्ञान चंद बन्देवार 28 साल निवासी सिंगोड़ी
  • 2. योगेश चन्द्रवंशी पिता गिन्दू 20 साल निवासी सिंगोड़ी
  • 3. संजय जैन पिता डोरीलाल 36 साल निवासी सिंगोड़ी
  • 4. ⁠स्वागीलाल बरकडे पिता टेकचंद 51 साल निवासी झगड़ाबोह
  • 5. संदीप पिता जेठू मसराम 32 साल निवासी झगड़ावोह
  • 6. कुंवरसिंह पिता गणेश धुर्वे 55 साल निवासी शिवपुरी थाना रावणवाडा
  • 7. संजय पिता रामभरोस चन्द्रवंशी 32 साल निवासी सिंगोड़ी.
  • फ़रार आरोपी
  • 1. नन्दू मालवी उर्फ़ कमल पिता बुद्धूलाल मालवी निवासी अमरवाड़ा
  • 2. प्रकाश वर्मा पिता सहसराम वर्मा निवासी अमरवाड़ा जप्त मसरूका – 16000 नगद तास पत्ते की गड्डी
  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें