प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री श्री राकेश सिंह ने कलेक्टर कार्यालय में ली विभिन्न विभागीय योजनाओं एवं विकास कार्यो की समीक्षा बैठक
जिले के नवाचार “वॉश ऑन व्हील” की खुले दिल से की सराहना, कहा इस नवाचार की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम
स्वच्छता साथी अब पूरी सेफ्टी और डिग्निटी के साथ कर सकेंगे स्वच्छता का कार्य, इसे देश में अपने तरह का अनूठा नवाचार कहा
स्वच्छता साथियों का सम्मान भी किया
नरवाई प्रबंधन के लिए जिले में हैप्पी सीडर के नवाचार और उसके प्रयोग को बढ़ावा देने के कार्य को भी सराहा
लोकपथ मोबाइल ऐप में सड़कों के गड्ढे संबंधी शिकायत करने के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश
सभी निर्माण कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ हों पूरे – प्रभारी मंत्री श्री सिंह
रोड रेस्टोरेशन का कार्य ठीक से कराए नगर निगम – प्रभारी मंत्री श्री सिंह
जिले में सिंचाई संबंधी समस्याएं न आएं – प्रभारी मंत्री श्री सिंह
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री और छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में जिला अधिकारियों को बैठक लेकर विभिन्न विभागीय योजनाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि, चौरई विधायक सुजीत सिंह चौधरी, सौंसर विधायक विजय चौरे, पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे और कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, नवागत एसपी अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, डीएफओ साहिल गर्ग सहित जिला प्रशासन एवं जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले के नवाचार “वॉश ऑन व्हील्स” की खुले दिल से की सराहना, जिले की टीम को बधाई और शुभकामनाएं दीं – बैठक में कलेक्टर श्री सिंह और सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार द्वारा जिले में स्वच्छता के लिए आधुनिक समाधान के तौर पर किए गए नवाचार “वॉश ऑन व्हील्स” की जानकारी पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिला प्रशासन के “वॉश ऑन व्हील्स” नवाचार की खुले दिल से सराहना करते हुए कहा कि यह बहुत सुंदर और देश में अपने तरह का अनूठा नवाचार है। इस नवाचार से एक ओर जहां हमारे स्वच्छता साथी पूरी सेफ्टी और डिग्निटी के साथ स्वच्छता का कार्य कर पा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर उन्हें आजीविका का अच्छा साधन उपलब्ध हो रहा है। इस नवाचार की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है। उन्होंने जिला प्रशासन को इसके लिए बधाई दी। साथ ही स्वच्छता साथी शैलेंद्र सिकरवार जनपद जामई और अनामिका बेलवंशी जनपद हर्रई को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायतों और व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों की सफाई के अभाव में उत्पन्न समस्याओं के समाधान के लिए छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल “स्वच्छता साथी वॉश ऑन व्हील्स” (WoW) की शुरुआत की है। इस पहल की शुरुआत 26 सितंबर 2024 को राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने ब्लॉक तामिया की ग्राम पंचायत छिंदी से की है। “वॉश ऑन व्हील्स” सेवा एक आधुनिक उपकरणों और सुरक्षा गियर का उपयोग करते हुए सफाई मित्रों द्वारा संस्थागत और घरेलू शौचालयों की सफाई की पहल है। यह न केवल स्वच्छता को बढ़ावा दे रही है, बल्कि स्वच्छता साथियों के लिए सुरक्षित और उत्पादक आजीविका का माध्यम भी बन रही है। यह सेवा ग्राम पंचायतों के सामुदायिक शौचालय, स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, और हॉस्टल जैसी जगहों पर नियमित सफाई सुनिश्चित करती है। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत घरेलू शौचालयों की सफाई को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है। सफाई मित्रों को प्रशिक्षित कर, रूट चार्ट और अनुबंध निर्धारित किए गए हैं। सफाई कार्य के लिए आधुनिक उपकरण जैसे बैटरी और बिजली से चलने वाली वॉशिंग मशीनें, यूनिफॉर्म, दस्ताने, मास्क, हेलमेट, और अन्य सुरक्षा गियर प्रदान किए गए हैं। प्रति शौचालय इकाई के लिए 0-5 किमी दूरी पर 200 रूपये और 5 किमी से अधिक दूरी पर 250 रूपये का शुल्क निर्धारित किया गया है। जिसके बाद पर स्वच्छता साथियों को 25 से 30 हजार तक मासिक आय प्राप्त हो रही है, जो पहले बहुत कम थी।
सभी जिला अधिकारियों को दिए ये निर्देश – प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने समीक्षा बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप शासन की सभी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाएं। विकास के सभी कार्य समय और गुणवत्ता के साथ पूरे हों। इसमें कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी।
पुलिसिंग ऐसी हो कि अपराधियों में डर रहे – पुलिस विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में छिंदवाड़ा पुलिस के विगत 7 माहों से लगातार प्रदेश में प्रथम आने पर बधाई दी। साथ ही नवागत एसपी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिले में पुलिसिंग ऐसी हो कि अपराधियों में डर रहे और अपराध नियंत्रित रहें।
70 प्लस के आयुष्मान बनाने में प्रदेश में टॉप पर रहें – स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत 70 वर्ष और अधिक उम्र के वरिष्ट नागरिकों के आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा में बताया गया कि जिले में अभी तक 16875 वयोवृद्ध जनों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं और जिला प्रदेश में टॉप 10 में है। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने शेष सभी बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड भी शीघ्र बनाने और टॉप 3 में रहने के निर्देश दिए।
रोड रेस्टोरेशन का कार्य ठीक से कराए नगर निगम – नगरीय विकास एवं आवास विभाग और सीवरेज योजना की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों से मिले फीडबैक पर प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने सीवरेज कार्य के अंतर्गत शहर की सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य पर नाराजगी जाहिर की और नगर निगम छिंदवाड़ा को यह कार्य ठीक ढंग से करवाने के निर्देश दिए।
नरवाई प्रबंधन के लिए जिले में हैप्पी सीडर के प्रयोग को बढ़ावा देने की सराहना – कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा जिले में खाद, बीज की उपलब्धता और सोयाबीन उपार्जन की जानकारी प्राप्त की गई। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने निर्देश दिए कि जिले में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता रहे और सभी डबल लॉक में किसानों के लिए पानी व बैठक की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले में नरवाई प्रबंधन के लिए जिला प्रशासन व कृषि विभाग द्वारा हैप्पी सीडर के नवाचार और उसके प्रयोग को बढ़ावा देने के कार्य की सराहना की। उप संचालक कृषि ने बताया कि नरवाई प्रबंधन में जिले में अच्छा काम हुआ है और छिंदवाड़ा जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है। हैप्पी सीडर नरवाई प्रबंधन में बहुत मददगार साबित हो रहा है। इसे क्रय करने में विभाग द्वारा कृषक को 1.5 लाख का अनुदान भी दिया जाता है और अन्य के खेत में उपयोग करने पर प्रति एकड़ के अनुसार 1650 रुपए का मानदेय भी दिया जाता है। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने नरवाई प्रबंधन में बेहतर कार्य करने वाले कृषकों और प्राकृतिक खेती के लिए जिले के बाहर तक मशहूर हो चुके जिले के ग्राम भुमका के कृषक पूरन लाल इवनाती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
जिले में सिंचाई संबंधी समस्याएं न आएं – सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जिले में कुल निर्मित 147 योजनाएं और निर्माणाधीन 14 सिंचाई योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की, साथ ही जनप्रतिनिधियों से फीडबैक प्राप्त किए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जिले में सिंचाई संबंधी शिकायतें न आएं। इसी तरह जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान जिन ग्रामों में योजना के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिकायतें बताई गई हैं, उनकी जांच करने और लापरवाह ठेकेदारों का भुगतान रोकने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्पलाइन का नहीं हो दुरुपयोग – राजस्व महाभियान की समीक्षा करते हुए उन्होंने राजस्व महाभियान 2.0 में जिले की उपलब्धि के लिए बधाई दी और 15 दिसंबर 2024 तक चलने वाले राजस्व महाभियान 3.0 के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्तीकरण, नक्शा बटांकन आदि के शेष लंबित एवं नए सभी कार्य समय पर पूरा कराने के निर्देश दिए। सुशासन और सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने कहा कि वास्तविक शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टि के साथ निराकरण कराएं। लेकिन यह भी ध्यान रखें कि सीएम हेल्प लाइन का दुरुपयोग नहीं हो पाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पी.आई.यू और एमपी आर.डी.सी. को अपने सभी निर्माण कार्य समय पर पूरा करने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए।
लोकपथ मोबाइल एप में सड़क के गढ्डों या खराब सड़क संबंधी शिकायतें करने नागरिकों को करें जागरूक – प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा 02 जुलाई 2024 को “लोकपथ” मोबाइल एप लॉन्च किया गया है। इसमें विभाग अंतर्गत प्रदेश की सभी सड़कों को दर्ज किया गया है। इनमें गड्ढे होने या खराबी होने पर कोई भी नागरिक अपने मोबाइल से लोकपथ एप के माध्यम से जियो टैग फोटो अपलोड कर अपनी शिकायत कर सकते हैं। लोकपथ के माध्यम से सड़कों के रखरखाव के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। लोकपथ एप पर प्राप्त हर एक शिकायत का निराकरण संबंधित अधिकारी को 07 दिन के अंदर करना होता है। ऐसा न करने पर अधिकारी पर कार्यवाही की जाएगी। इस एप का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें और लोगों को इसके उपयोग के लिए जागरूक करें। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आशिफ मंडल ने बताया कि लोकपथ एप में जिले के 263 मार्ग दर्ज किए गए हैं। विगत 04 माह में एप के माध्यम से कुल 62 शिकायतें प्राप्त हुईं हैं, जिनमें से 61 का निराकरण किया जा चुका है। शेष 01 शिकायत इसी सप्ताह प्राप्त हुई है, जिसका भी निराकरण भी समय सीमा में किया जाएगा।
इन विभागों की भी हुई समीक्षा – बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने पुलिस विभाग, जेल, स्वास्थ्य, नगरीय विकास एवं आवास, कृषि, सिंचाई विभाग, जल जीवन मिशन, लोक निर्माण विभाग, राजस्व महाभियान 3.0, के साथ ही खनिज विभाग, रेशम विभाग, सुशासन, सीएम हेल्पलाइन, धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष ग्राम अभियान आदि की भी विस्तृत समीक्षा की गई तथा जनप्रतिनिधियों से फीडबैक और सुझाव लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा किया गया 17.31 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
सिम्स मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा का भी किया निरीक्षण
छिन्दवाड़ा/ मंत्री लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला छिंदवाड़ा राकेश सिंह द्वारा आज जिले में 17.31 करोड़ रुपये लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक कन्या छात्रावास छिंदवाड़ा में किया गया।
कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल छिंदवाड़ा संभाग द्वारा 5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित अनुसूचित जाति प्री-मेट्रिक 50 शैया कन्या छात्रावास भवन क्रमांक-01 और 02 का लोकार्पण किया गया। प्रत्येक भवन की लागत 2.50 करोड़ रुपये है और दोनों भवनों की कुल लागत 5 करोड़ रुपये है। इन भवनों का कुल निर्मित क्षेत्रफल 1200 वर्ग मीटर (12,912 वर्ग फुट) है जिसमें भूतल और प्रथम तल शामिल हैं। भूतल पर लाइब्रेरी, टी.वी. हॉल, किचन, डायनिंग हॉल, सर्वेंट क्वार्टर, अधीक्षक ऑफिस, विजिटर रूम, सिक रूम, 7 डबल बेड रूम, टॉयलेट ब्लॉक और दो सीढ़ियां हैं जिनसे भवन के सामने और पीछे से प्रवेश किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, एक सेंट्रल कोर्टयार्ड (बैडमिंटन कोर्ट) भी बनाया गया है। प्रथम तल पर 18 डबल बेड रूम और दोनों ओर टॉयलेट ब्लॉक हैं।
इसके अतिरिक्त मंत्री श्री सिंह द्वारा लोक निर्माण विभाग (भवन/सड़क) संभाग छिंदवाड़ा द्वारा विकासखंड हर्रई के अंतर्गत 6.08 करोड़ रूपये लागत के भैंसा से मोहनीघाट मार्ग (लंबाई 6.40 किमी) के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया। उन्होनें मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य योजना (चतुर्थ चरण) के तहत नगरपालिका निगम छिंदवाड़ा में 6.23 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले सीसी एवं बीटी रोड सुदृढ़ीकरण कार्य का भूमिपूजन भी किया।
इन लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यों के बाद मंत्री श्री सिंह द्वारा निर्माणाधीन सिम्स मेडिकल कॉलेज छिन्दवाड़ा का निरीक्षण किया गया । उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को इसे तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए।
इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश प्रताप शाह, पूर्व मंत्री श्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य श्री शेषराव यादव, नगर निगम महापौर श्री विक्रम अहके, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, श्री दौलत सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह, नवागत एसपी श्री अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री श्री सिंह द्वारा प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शा.पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
छिन्दवाड़ा/ मंत्री लोक निर्माण विभाग म.प्र.शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला छिंदवाड़ा श्री राकेश सिंह द्वारा आज छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिंदवाड़ा के परिसर में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया।

इस दौरान छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह, पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, पूर्व विधायक पं.रमेश दुबे, जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, नगर निगम महापौर विक्रम अहके, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश कुमार अंगारिया, दौलत सिंह ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह, नवागत एसपी अजय पांडे, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे
*महापौर ने ऑडिटोरियम के लिए और जेल बगीचे की भूमि मद परिवर्तन की मांग*
*प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के दौरे में की शहर के विकास की चर्चा*
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा नगर के विकास के लिए प्रतिबद्ध नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री एवं छिंदवाड़ा के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के छिंदवाड़ा प्रवास के दौरान नगर के विकास के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इसके साथ ही महापौर द्वारा प्रभारी मंत्री राकेश सिंह को पत्र भी सौंपा गया।नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से शहर के विकास के लिए जेल बगीचा स्थित 5 एकड़ रिक्त भूमि की मद पीएसपी मद से परिवर्तित कर व्यावसायिक मद में दर्ज करने का निवेदन किया। शहर के साहित्यकारों तथा कला प्रेमियों द्वारा लंबे से सर्व सुविधा युक्त ऑडिटोरियम की मांग की जा रही है जिसके 11 करोड़ में निर्माण की घोषणा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी। इस घोषणा को क्रियान्वित करने के लिए नगर निगम द्वारा भूमि का चिन्हांकन एकता पार्क के पास स्थित पी डब्लू डी रेस्ट हाउस की भूमि पर किया गया था। इस भूमि को नगर निगम छिंदवाड़ा को ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु करने की मांग भी नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहके द्वारा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह से की गई। इस दौरान जिले के सांसद विवेक बंटी साहू, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव सहित निगम के सभापति एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।
