Home CITY NEWS संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में कमलनाथ ने सपरिवार टेका माथा

संकट मोचन हनुमान जी के चरणों में कमलनाथ ने सपरिवार टेका माथा

-सिद्ध सिमरिया हनुमान मंदिर में की पूजा अर्चना-पुत्र वधु प्रियानाथ व पुत्र नकुलनाथ भी रहे साथ

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- धर्मानुरागी हनुमान भक्त कमलनाथ ने अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रात: सपरिवार सिद्ध सिमरिया धाम पहुंचकर संकट मोचन श्री हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेका। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सांसद नकुलनाथ व कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की आराधना की। तदोपरांत मंदिर के पूजारी द्वारा मंदिर के गर्भग्रह में स्थित समस्त देवी-देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना करवाई। बल बुद्धि व विद्या के दाता हनुमान जी महाराज के चरणों में माथा टेककर पूजा अर्चना कर माननीय नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने अपने पिता श्री कमलनाथ की दीर्घायु व स्वास्थ्य जीवन के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने भगवान संकट मोचन से देश, प्रदेश व जिले पर कोई संकट ना आए ऐसी आराधना कर सभी के लिये सुख, शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मोहखेड़ के द्वारा जन्मदिन के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सम्मिलित हुये पूर्व सीएम कमलनाथ, नकुलनाथ व श्रीमती प्रियानाथ ने केक काटा व लड्डू का वितरण किया गया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रघुवीर मोहन सहित ब्लॉक कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

शिकारपुर निवास पर लगा रहा बधाई देने वालों का तांता:– मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी को जन्मदिन के शुभ अवसर पर बधाई देने के लिये देश, प्रदेश, जिला व नगर के जनप्रतिनिधियों, समर्थकों, समाजसेवी, युवा, मातृशक्ति, धार्मिक व सामाजिक संगठनों, खेल व साहित्य जगत की हस्तियों के साथ ही आमजन का तांता लगा रहा। केन्द्र से लेकर प्रादेशिक स्तर के कांग्रेस नेताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ को उनके निज निवास शिकारपुर कमलकुंज पहुंचकर जन्मदिन की आत्मिक हार्दिक शुभकामनायें दी। शुभकामनाओं के साथ ही बधाई देने वालों का तांता प्रात: काल से देर रात तक लगातार जारी रहा। पूर्व सीएम श्री नाथ, श्री नकुलनाथ व श्रीमती प्रिया नकुलनाथ ने सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया।

———————————

सेवा दिवस के रूप में मनाया गया कमलनाथ का जन्मदिन –जिलेभर में आयोजित हुये धार्मिक व जनसेवा से जुड़े आयोजन-कांग्रेस भवन सहित नगर में हुये विविध कार्यक्रमछिन्दवाड़ा:- देश, प्रदेश व जिले में मानव सेवा की मिसाल कायम करने वाले लोकप्रिय जनप्रतिनिधि पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का जन्मदिन सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। छिन्दवाड़ा एवं पांढुर्ना जिला मुख्यालय सहित दोनों ही जिलों के सभी ब्लॉक मुख्यालयों सहित शहर में विविध धार्मिक व मानसेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजीव कांग्रेस भवन में शहर कांग्रेस द्वारा ढोल, धमाल व आतिशबाजी के बीच हैप्पी बर्ड व तुम जियो हजारों साल की धुन के साथ कांग्रेसजन ने अपने लाड़ले नेता माननीय कमलनाथ जी का 78 वां जन्मदिन उनकी व माननीय नकुलनाथ जी एवं श्रीमती प्रियानाथ जी की उपस्थिति में पूर्ण उत्साह व उल्लास से भव्य समारोह पूर्वक मनाया।

जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव कांग्रेस भवन के परिसर में आयोजित मुख्य समारोह में सर्वप्रथम मंदिर में स्थापित किए जाने हेतु 78 किलो वजनी भगवान नागराज की प्रतिमा की पूजा अर्चना कमलनाथ, नकुलनाथ व प्रियानाथ के हस्ते पूर्ण विधि विधान से सम्पन्न कराई गई तदोपरांत उपस्थित धर्मगुरूओं का नेताद्वय ने शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के स्वास्थ्य जीवन व दीर्घायु के लिये पंडित चन्द्रप्रताप द्विवेदी जी ने इस अवसर पर पवित्र मंत्रोच्चार करते हुये श्री हनुमान जी के परम भक्त कमलनाथ जी के शतायु होने की कामना करते हुये कहा कि माननीय कमलनाथ जी एक एक सच्चे जनसेवक है। ईश्वर उन्हें स्वास्थ्य व दीर्घायु प्रदान करें। धर्म गुरु ज्ञानी दिलीप सिंह जी ने सम्पूर्ण सिख समाज की ओर से वाहे गुरु जी से अरदास करते हुये माननीय कमलनाथ जी को लख-लख बधाईयां एवं उनके तंदुरुस्त रहने की प्रार्थना की। मोहम्मद जुनैद हाफिज साहब ने इस मौके पर कहा कि यह निहायत ही खुशी की बात है कि हम अपनी जुबान के धनी कमलनाथ की सालगिरह उनकी मौजूदगी में मना रहे हैं और अल्लाह ताला से दुआ करते हैं कि हम उनका सौ साला जश्न भी इसी तरह मनायें। पास्टर श्री रूपेश जी उइके ने मसीह समाज की ओर से मुबारकबाद देते हुये सभी का दिल जीतने वाले माननीय कमलनाथ जी को बधाई देते परमपिता परमेश्वर से उनकी सलामती की दुआ मांगी।

वरिष्ठ नेताओं ने किया कमलनाथ का सम्मान:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का शॉल व श्रीफल भेंट कर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओक्टे, पांढुर्ना जिला प्रभारी श्री गंगाप्रसाद तिवारी व जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री गोविंद राय ने माननीय कमलनाथ जी का सम्मान कर जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें दी।

विदित हो कि शहर के विभिन्न वार्डों में भी केक काटकर माननीय कमलनाथ जी का जन्मदिन मनाया गया। धर्मसभा के पश्चात कमलनाथ नकुलनाथ व कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ की उपस्थिति में केक काटकर जन्मदिन की खुशिया मनाई गई। इस अवसर पर जिला कांग्रेस झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष फिरोज खान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का शॉल श्रीफल से सम्मान किये जाने के उपरांत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों में क्रिकेट किट, कम्बल, टिफिन सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी उपस्थितजनों ने सहभोज का आनंद लिया। आयोजित कार्यक्रम में मंच संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव व आभार प्रदर्शन पार्षद टिंक राय के द्वारा किया गया।

वृद्धाश्रम में श्रीमती प्रिया नकुलनाथ जी ने काटा केक:- शहर कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों के साथ मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का जन्मदिन मनाया। कांग्रेस नेत्री प्रिया नकुलनाथ ने अपने पिता कमलनाथ के जन्मदिन पर वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त कर केक काटकर जन्मदिन की खुशियां बुजुर्गों के साथ बांटी। इस अवसर पर कांग्रेस परिवार के सदस्यगण भी उपस्थित रहे। कांग्रेस जन ने मंदिरों में टेका माथा, दरगाह पर चढ़ाई चादर कांग्रेस जन ने माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर सर्वप्रथम अनगढ़ हनुमान मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर पूर्व सीएम श्रीनाथ के स्वस्थ जीवन की कामना की साथ ही हमारे जिले में सुख शांति व समृद्धि हेतु प्रार्थना की गई। तत्पश्चात जिला अस्पताल में मरीजों के बीच फल वितरण किया गया। छोटी बाजार स्थित नगर शक्तिपीठ बड़ी माता मंदिर व श्रीराम मंदिर में पूजा अर्चना कर माननीय कमलनाथ जी की दीर्घायु की। हजरत भैयाजी की दरगाह पर चादर पेश की गई।

नकुलनाथ ने तिलक मार्केट में काटा केक:– नगर पालिक निगम अध्यक्ष सोनू मागो के द्वारा मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तिलक मार्केट में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचे माननीय नकुलनाथ जी ने केक काटकर अपनों के बीच में खुशियां बांटी। आयोजित कार्यक्रम में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, अजय मैद, राजीव तिवारी, सुधीर पाटनी, लाल साहब, पप्पू यादव, कहकशा मिर्जा, सुनीता ठाकुर, अन्नू अरोरा सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित। युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस व सेवादल सहित कांग्रेस के विभिन्न विभाग व प्रकोष्ठों के द्वारा माननीय कमलनाथ जी का जन्मदिन धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया।