सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा ।जिले में स्थित श्री बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर किया गया । यह संग्रहालय उन वीर जनजातीय स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित है, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपना योगदान दिया। संग्रहालय का निर्माण 40.69 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह 8.5 एकड़ भूमि पर स्थित है।आज स्थानीय दशहरा मैदान में आयोजित एक सभा में छिंदवाड़ा के सांसद विवेक बंटी साहू की उपस्थिति में यह लोकार्पण कार्यक्रम हुआ ।
प्रधानमंत्री मोदी ने 15 अगस्त 2016 को अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को संजोने के लिये विभिन्न राज्यों में संग्रहालय बनाने की घोषणा की थी। इसी पहल के तहत छिंदवाड़ा में इस संग्रहालय का निर्माण किया गया है। यह स्थल पेंच-पचमढ़ी मार्ग पर छिन्दवाड़ा के वी आई पी रोड पर स्थित है ।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और आदिवासी कला का प्रदर्शन- आयोजन में आदिवासी संस्कृति को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। नृत्य, नाटक और संगीत के माध्यम से आदिवासी जीवनशैली और परंपराओं को दर्शाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांसद श्री साहू, महापौर श्री अहके व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा बच्चों के साथ सहभागिता की गई और उनका उत्साहवर्धन किया गया।
जनजातीय गौरव दिवस पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान मेगा इवेंट का आयोजन- जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत एक भव्य मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विभिन्न विभागों ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई और प्रदर्शनी के माध्यम से अपनी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी।
बादल भोई जनजातीय संग्रहालय का निरीक्षण- सांसद श्री विवेक बंटी साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बादल भोई जनजातीय संग्रहालय का निरीक्षण किया। संग्रहालय में आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की संघर्षपूर्ण कहानियों को दिखाया गया है।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य शेषराव यादव, पूर्व विधायक पंडित रमेश दुबे व नथन शाह कवरेती, म.प्र.भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार अंगारिया, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कांता ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसपी मनीष खत्री, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार, उप संचालक कृषि जितेन्द्र कुमार सिंह, उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सतेन्द्र सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी, पत्रकारगण व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और आम जन उपस्थित थे ।