Home AGRICULTURE अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी में मक्का से शुरू हुई नीलामी

अमरवाड़ा कृषि उपज मंडी में मक्का से शुरू हुई नीलामी

माल की गुणवत्ता के अनुरूप 2371 रुपए की उच्चतम मूल्य पर बिका मक्का

समर्थन मूल्य से अधिक अच्छी कीमत मिलने से किसानों के चेहरे में आई खुशी

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:(रिपोर्ट- आलोक सूर्यवंशी) कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा के प्रांगण में आज वर्ष 2024 25 की मुख्य खरीफ फसल मक्का की मंडी प्रांगण में खुली नीलामी प्रक्रिया से बिक्री का कार्य हुआ जिसमें उच्चतम दर पर 2371 रुपए मक्के की गुणवत्ता के अनुरूप अधिकतम कृषि उपज का सौदा हुआ वही अनाज की गुणवत्ता और नामी के अनुरूप 2020 से लेकर अधिकतम 2371 रुपए तक के सौदे मंडी प्रांगण में नीलामी प्रक्रिया के द्वारा हुए जिसमें दूर-दूर से आए किसानों के द्वारा कृषि उपज का प्रांगण में ढेर लगाकर बढ़ चढ़कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लिया गया. शासन के द्वारा 2225 रुपए मक्के का समर्थन मूल्य निर्धारित किया गया है किंतु आज हुई नीलामी प्रक्रिया में किसानों को अपने माल की गुणवत्ता के अनुसार 2225 के समर्थन मूल्य से भी अधिक का मूल 2351/2371 रूपय किसानों को प्राप्त हुआ है मंडी प्रांगण में आए लगभग 50-60 किसानों में से अधिकतर किसानों ने व्यापारियों के साथ नीलामी के माध्यम से अपने सौदे संपन्न किये और किसानों को समर्थन मूल्य से भी अधिक मूल्य अपनी उपज का प्राप्त हुआ जिससे किसानों का खुशी का ठिकाना ना रहा।

किसानों से अपील की गई है अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए अपनी उपज को लेकर मंडी आए


अमरवाड़ा मंडी सचिव रामसेवक गुमास्ता के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि अमरवाड़ा क्षेत्र मंडी में लगभग 384 गांव का प्रतिनिधित्व करता है और लगभग 112 पंजीकृत व्यापारिक मंडी के नियंत्रण में कार्य कर रहे हैं आज प्रथम दिन होने के कारण कुछ कम व्यापारियों की उपस्थिति हुई है अब आगे निरंतर अधिकतम व्यापारियों की उपस्थिति के साथ मंडी में खुली नीलामी प्रक्रिया से उपज का विक्रय किया जावेगा और माल की आवक पर आगामी कुछ दिनों में बड़ी कंपनियां भी मंडी में मक्के को खरीदने के लिए आने की संभावना है किसानों से अपील की गई है अपनी उपज का अधिक मूल्य प्राप्त करने के लिए अपनी उपज को लेकर मंडी आए ।

मंडी सचिव द्वारा बताया गया अनाज की गुणवत्ता और नामी के अनुरूप जितने भी किसानों के द्वारा अपने उपज को मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु लाया गया था कुछ एक किसानों को छोड़कर सभी का उपज का विक्रय किया गया है कुछ किसानों के द्वारा नीलामी प्रक्रिया में कम दाम प्राप्त होने या नमी होने पर अपनी सौदे को निरस्त भी किया गया है जिससे किसानों के जागरूक होने का पता चलता है।


आज प्रथम दिन वर्ष 2024 25 की खरीफ फसलों की नीलामी की प्रक्रिया में भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधिमंडल भी शामिल रहा

भारतीय किसान संघ का प्रतिनिधि मंडल आज मंडी परिसर में बोली के दौरान उपस्थिति रहा एवं मंडी सचिव के साथ बैठक कर चर्चा की गई मंडी में दिवाली अवकाश के बाद किसान की फसल की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 50-60 ढेर मंडी प्रांगण में किसानों के द्वारा मक्का लाया गया एवं मक्का की बोली 2371 तक बोली गई भारतीय किसान संघ प्रांत मंत्री मेरसिंह चौधरी प्रांत मंत्री उसरेठे जी,जिला अध्यक्ष राम राव लाड़, जिला उपाध्यक्ष रामभरोस पटेल, जिला मंत्री राहुल बासुले, प्रचार प्रसार प्रमुख छत्रसाल राठौर, जिला सदस्य पुनाराम वर्मा राजेश पाल, तहसील अध्यक्ष इंद्र कुमार सूर्यवंशी, तहसील मंत्री राजेश साहू उपाध्यक्ष तहसील सीताराम बंजारा, सदस्य दयाशंकर सूर्यवंशी ,जैविक प्रमुख रामसुरेश, प्राकृतिक खेती प्रमुख पूरनलाल, सह मंत्री निलेश जांघेला मंडी प्रमुख कोमल बंजारा एवं जिले व किसान तहसील के अन्य सदस्य उपस्थित रहे