Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिला सरपंच संघ की बैठक, संपन्न कार्यकारणी का हुआ विस्तार

छिंदवाड़ा जिला सरपंच संघ की बैठक, संपन्न कार्यकारणी का हुआ विस्तार

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जनपद पंचायत छिंदवाड़ा सभाकक्ष में जिला सरपंच संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमे 59 में से 48 सरपंच उपस्थित रहे बारी बारी से ग्रामपंचायतो के सरपंचों ने ग्राम पंचायत में आने वाली समस्याओं से अवगत कराया सरपंचों द्वारा बताया गया की प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही चयन में सरपंचों को अधिकार नही है मनमर्जी से हितग्राहियों चयन किया जा रहा है जो सरपंचों के समझ के परे है अधिकांश पंचायतों में सरपंचों को मस्टर की जानकारी सचिव नहीं देते सरपंचों ने मांग की है की जनपद स्तर पर अधिकारियों की टीम बनाकर सभी ग्राम पंचायत का ध्यान रखते हुए जिले में सभी ग्राम पंचायतों को दो दो सुदूर सड़क दिया जावे ऐसे अन्य विंदुओ पर बैठक में सरपंचों को आ रही समस्याओं के संबंध में भी चर्चा हुई।

जिला सरपंच संघ प्रभारी जय सक्सेना ने कहा कि जिले की प्रत्येक जनपद पंचायत की बैठक रखी जावे प्रत्येक माह में जिला सरपंच संघ की बैठक संपन्न कराए जाने की व्यवस्था बनाई जावे ताकि हमारे सरपंच साथियों को संगठन का लाभ मिल सके।

जिला सरपंच संघ अध्यक्ष परसराम वर्मा ने बताया की 23 सितंबर को भोपाल में पंचायतीराज बहाल करने के संबंध में आंदोलन हुआ था विगत 18 अक्टूबर को भी जिले के सभी जनपद पंचायत में प्रदेश संगठन के निर्देशन में लगातार सरपंचों के हक और अधिकार की लड़ाई लड़ने जिला सरपंच संघ लामबंद है जब भी सरपंचों को जरूरत पड़ेगी जिला सरपंच संघ एवं प्रदेश सरपंच संघ एकजुट है एवं सरपंचों को भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट रहने की सलाह दिया।बैठक में टोटल बर्री सरपंच श्याम जी चौहान को ब्लॉक सरपंच संघ प्रभारी एवं खापा कला सरपंच राहुल वर्मा को ब्लॉक मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया।उपस्थित रहे जिला सरपंच संघ के प्रभारी जय सक्सेना, जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष परसराम वर्मा, जिला सरपंच संघ के उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, छिंदवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र जंघेला, ईश्वर सिंह रघुवंशी, चौरई सरपंच संघ के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, पांढुर्ना सरपंच संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार धुर्वे, मोहखेड़ सरपंच संघ अध्यक्ष संतोष कड़वे, ब्लॉक सरपंच संघ मीडिया राहुल वर्मा, श्यामजी चौहान ब्लॉक प्रभारी, अनिल साहू, जुगल यादव, ब्रजकुमारी उईके, दुर्गा भलावी, संगीता परतेती, निधि सूर्यवंशी आदि सरपंच उपस्थित रहे।