विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल कार्यकर्ताओं को मिली बड़ी सफलता
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा :आज सुबह रिंग रोड हाईवे से एक कंटेनर नागपुर/ मुल्ताई की ओर जाता हुआ दिखा वाहन में से गौ वंश की आवाजे सुनाई दी जिसके चलते बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शक होते ही गाड़ी का पीछा करने पर तेज रफ्तार से भागते हुय कंटेनर का टायर पंचर होते ही पकड़ लिया गया जिसमें ड्राइवर कंडक्टर टायर पंचर होते ही भाग निकले गाड़ी पकड़ने के बाद तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई जिसमें शासन प्रशासन जगह पर उपस्थित हुआ लगभग 40 से 50 गौ माता की रक्षा की गई 12 गाय मृत पाई गई जिनको बजरंगीयों के द्वारा जे सी बी को बुलाकर अंतिम विदाई दी गई पूरी
