Home CITY NEWS रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंफर जप्त…

रेत का अवैध परिवहन करते हुए डंफर जप्त…

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देशन व खनि अधिकारी रविन्द्र परमार के मार्गदर्शन में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण के रोकथाम के लिये खनिज विभाग के दल द्वारा चौरई तहसील के विभिन्न क्षेत्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खनिज रेत के अवैध परिवहन से संबंधित कार्रवाई की गई, जिसमें चौरई तहसील के अमरवाड़ा रोड से में अवैध रूप से रेत का परिवहन करते हुए एक हाईवा डंपर वाहन क्रमांक MP04HE5589 पाए जाने पर इस वाहन को जप्त कर पुलिस थाना चौरई की अभिरक्षा में आगामी आदेश तक खड़ा कराया गया।हाईवा डंपर वाहन चालक—राकेश जाट पिता दिलीप जाटनिवासी वार्ड नं 14 राहुल नगर जिला रायसेन और इस वाहन पर खनि नियमाधीन प्रावधानों के अंतर्गत प्रकरण तैयार कर निराकरण के लिये कलेक्टर न्यायालय के समक्ष प्रेषित किया जायेगा । कार्यवाही के दौरान सहायक खनि निरीक्षक बसंत कुमार पाटिल एवं विवेकानंद यादव,होमगार्ड सैनिक शेषराव इंगले, राजेश,तथा वाहन चालक विक्की और विभागीय अमला सम्मिलित था ।