सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। कल जानलेवा हमले में घायल हुए पत्रकार का मुफ्त उपचार, मुआवजा राशि देने और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने कलेक्टर कार्यालय छिन्दवाड़ा मे मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा एसडीएम छिंदवाड़ा सुधीर जैन को दिए गए ज्ञापन मै पत्रकारों ने मांग की कि छिंदवाड़ा जिले के प्रतिष्ठित पत्रकार पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया जिसके बाद पत्रकार ललित डेहरिया जिंदगी और मौत के जूझ रहे हैं जिनका उपचार छिंदवाड़ा के निजी क्लेरिस अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्रकार जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करते हैं लेकिन ऐसे समय में पत्रकारों पर हमले होना निंदनीय है छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन सरकार से मांग करता है कि घायल पत्रकार का उचित मुफ्त उपचार कराने की व्यवस्था कर परिजनों को आर्थिक मुआवजा प्रदान किया जाए इसके साथ ही पत्रकारों पर लगातार हमले की घटनाएं बढ़ रही है इस पर अंकुश लगाने के लिए बार-बार पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग उठती रही है आपसे निवेदन है कि पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की कृपा करें। एसडीएम ने कहा कि पत्रकारों की मांग से कलेक्टर महोदय को अवगत करा कर प्रशासन की ओर से जो भी उचित व्यवस्था होगी हमारे द्वारा की जाएगी इस अवसर सभी पत्रकार साथी मौजूद रहे।