सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित जिले भर में नहीं हुआ सालों से कार्य विभाजन विभिन्न विभागों में सालों से जिला मुख्यालय और तहसील मुख्यालय में जमे कर्मचारियों को बदलने में जिला प्रशासन कोई रुचि नहीं ले रहा है । कई वर्षों से कुछ बाबू और पटवारी आर आई जिला मुख्यालय में ही पदस्थ हैं।
गौरतलब है कि एडीएम, एसडीएम, तहसील और शस्त्र लायसेंस , नजूल शाखा , ज़िला पंचायत,ट्राइबल, कलेक्टर कार्यालय सहित अन्य कई विभागों में कुछ जुगाड़बाज बाबू सालों से एक जगह पर पदस्थ हैं जो अपने विभागों के बाहुबली बन चुके हैं। कुछ विभागों में तो चपरासी बाबू बनकर काम कर रहे हैं और जमकर चांदी काट रहे हैं
दरअसल कलेक्ट्रेट और जिले के तहसील कार्यालय सहित अन्य कई विभागों में बरसों से जमे हुए हैं अधिकारी भी इस ओर नहीं देते हैं भला सेटिंग बाजो को अपने यहां से कौन हटवाना चाहेगा।
बही दूसरी और मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा 15 जुलाई से 18 जुलाई 2023 तक छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में स्टेनो टाईपिस्ट सहायक ग्रेड 3 के लिए 6 पदों पर भर्ती निकालते हुए इसकी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका परिणाम 26 फरवरी 2024 को आ चुका है।इस परिणाम के बाद स्टेनो टाईपिस्ट सहायक ग्रेड 3 के लिए जल्द ही नई नियुक्तियां होने जा रही है। जिसके चलते कई विभागों में पदस्थ स्टेनो टाईपिस्ट बदले जा सकते हैं।
महिनों से नहीं हुआ वेरिफिकेशन सूत्रों की माने तो मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जिले में जिन अभ्यार्थियों का चयन कर उन्हें छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट पदस्थ किया जाना था इन अभ्यार्थियों की फाईल महिनों से एक वरिष्ठ अधिकारी की दफ्तर में वेरिफिकेशन के लिए अटकी पड़ी है। बताया जाता है कि पुराने बाबूओं को बचाने के चक्कर में इस पूरी प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जा रहा है, वेरिफिकेशन का काम कब शुरू होगा पता नहीं लग पा रहा है।