Home CITY NEWS Chhindwara :जिला अध्यक्ष का हुआ निलंबन तो पटवारी संघ ने दी हड़ताल...

Chhindwara :जिला अध्यक्ष का हुआ निलंबन तो पटवारी संघ ने दी हड़ताल की चेतावनी

K

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।राजस्व महाअभियान 2.0 में लापरवाही बरतने पर पटवारी संघ जिला अध्यक्ष सहित 4 पटवारियों को जिला प्रशासन द्वारा निलंबित किया गया है उक्त करवाही के चलते पटवारी संघ ने अनुविभागीय अधिकारी छिंदवाड़ा को तहसील छिंदवाड़ा ग्रामीण एवं नगर के पटवारियों का निलंबन वापस लेने हेतु आवेदन पत्र में लेख किया कि प्रदेश में 18/07/24 से 31/08/24 तक राजस्व महाअभियान 2.0 चल रहा है अपने जिले को प्रथम रैंकिगं में आने के लिये वरिष्ट अधिकारीयो के द्वारा पटवारीयों पर लगातार दबाब बनाकर नक्शा तरमीम एंव E-KYC का कार्य करवाया जा रहा है वर्तमान में आपके आदेश के अनुसार सुरेश सूर्यवंशी एंव अन्य तहसीलो में भी पटवारीयो पर अनावश्यक कार्यवाही की जा रही है। उक्त निलंबन अमानवीय व व्यक्तिगत द्वेष पूर्ण प्रतीत होती है जिले के सभी पटवारीयो के द्वारा लगातार नक्शा तरमीम एंव E-KYC का कार्य किया जा रहा है

और मांग की कि उक्त कार्यवाही तत्काल प्रभाव से वापस लिया जावे अन्यथा तहसील छिंदवाड़ा के सभी पटवारी आज दिनांक 31/08/24 से 02/09/24 तक सामुहिक अवकाश पर रहेगें एंव कार्यवाही वापस नही होने पर 03/09/24 से हड़ताल पर जाने पर विवश होंगे कार्य प्रभावित होने पर इसकी पूर्ण जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिकारीयों की होगी।

रविवार को बुलाई बैठक मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतिम दिनों में छिंदवाड़ा जिले की अच्छी प्रगति होने के बाद भी विभिन्न तहसीलों में पटवारियों पर हुई कार्यवाही के संबंध में आगामी रणनीति पर चर्चा हेतु मध्यप्रदेश पटवारी संघ छिंदवाड़ा द्वारा जिले के पटवारियों की बैठक दिनांक 01-09-2024 दिन रविवार को समय 11.00 बजे पटवारी संघ भवन छिंदवाड़ा में आयोजित की गयी है।