सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित राजस्व महा अभियान 2.0 के अंतर्गत छिन्दवाड़ा जिले में जारी राजस्व महा अभियान की समीक्षा कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। तहसील परासिया की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पदस्थ पटवारी श्रीमती ममता उईके पटवारी हल्का नम्बर 47 रा.नि.म. परासिया द्वारा अधीनस्थ ग्राम 98 लक्ष्य के विरूध्द 18 की प्रगति की गई एवं पटवारी श्री दक्खन शाह नर्रे पटवारी हल्का नम्बर 12.19 रा.नि.म. परासिया द्वारा अधीनस्थ ग्राम तितरा में प्रगति शून्य पाई गई। दोनों पटवारियों द्वारा इस कार्य में कोई रूचि नहीं ली जा रही है । जिससे इनके पटवारी हल्का में खसरा ईकेवायसी एवं नक्शा तरमीम कार्य में प्रगति नहीं हो पा रही है, बार-बार निर्देश दिये जाने के बाद भी इनकी कार्यप्रणाली में कोई सुधार नहीं आ रहा है तथा दिये गये निर्देशों की इनके द्वारा अव्हेलना की जा रही है।एसडीएम परासिया श्री पुष्पेन्द्र निगम द्वारा मध्यप्रेदश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 के विपरीत कदाचरण की श्रेणी माना जाकर दोनों पटवारियों को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 09 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में ममता उइके पटवारी का मुख्यालय तहसील कार्यालय परासिया (कम्प्यूटर कक्ष) एवं दक्खन शाह नर्रे पटवारी का मुख्यालय राजस्व निरीक्षक कार्यालय परासिया नियत किया गया है। निलंबन अवधि में दोनों पटवारियों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी
