छात्रों ने बताए आपदा प्रबंधन के गुर, सिखाया रस्सी के सहारे स्ट्रेचर बनाना….
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।शासन के निर्देश अनुसार उत्कृष्ट विद्यालय छिंदवाड़ा में तीन दिनों से चल रहे आपदा प्रबंधन एवम स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम का आज समापन किया गया। इस ट्रेनिंग की शुरुआत कलेक्टर महोदय एवं जिला शिक्षा अधिकारी गरिमामय में उपस्थिति में हुई थी

आज अंतिम दिन तमिया हर्राई ब्लॉक के 80 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया जबकि कल बिछुआ परासिया और चौरई ब्लॉक के लगभग 90 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था जिला मास्टर ट्रेनर और नोडल अमिता शर्मा ने प्रशिक्षण में आपदा प्रबंधन स्कूल सेफ्टी के अंतर्गत छात्रों एवम स्टाफ के लिए आपदा के वक्त शाला में उपस्थित कई खतरों को पहचान कर दूर करने तथा आपदा के प्रभाव के न्यूनीकरण एवं पूर्व तैयारी हेतु शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया l एवं अपने स्कूल में जाकर एक आपदा प्रबंधन टीम का गठन एवं कार्य समझाएं l विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक और मानव निर्मित आपदाओं के वक्त क्या उपाय अपनाना चाहिए बचाव हेतु समझाएंl

उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों द्वारा आपदा प्रबंधन एवं सेफ स्कूल पर बहुत ही आकर्षक और उपयोगी प्रदर्शनी जो की पोस्टर और मॉडल के माध्यम से प्रदर्शित की गई ,जिसमें भूकंप ज्वालामुखी से लेकर सेफ स्कूल में छात्रों की सुरक्षा को दिखाया एवम अनेक प्रकार बचाव के उपाय को सुझाया गया इसके साथ ही छात्रों द्वारा एक रेस्क्यू टीम बनाई गई जो संतोष कुमार बादशाह एवम गिरीश धुर्वे के द्वारा ट्रेन की गई और इस टीम के द्वारा रेस्क्यू और भूकंप एवम आगजनी के वक्त स्कूल में किस तरह से बाहर निकलने की मॉक ड्रिल का भी प्रदर्शन किया गया एक रस्सी के सहारे स्ट्रेचर बनाना आकर्षण का केंद्र रहा।

साथ ही नगर निगम की टीम के द्वारा आग बुझाने की मॉक ड्रिल एवं सर्प विशेषज्ञ द्वारा सांपों से बचाव के उपाय बताए गए कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश चतुर्वेदी ,, ज्योति कड़वे कर ,दामिनी चौरसिया एवं धीरेंद्र राजपूत का सहयोग रहा आपदा प्रबंधन की नोडल शर्मा मैडम ने नगर निगम की टीम सहयोग हेतु धन्यवाद प्रेषित किया।

