Home CITY NEWS सांसद ने किया ग्रामीणों से सीधा संवाद…

सांसद ने किया ग्रामीणों से सीधा संवाद…

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुरूप समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े सभी व्यक्तियों को लाभ पहुंचायेंगे- सांसद बंटी विवेक साहू

*सभी भारिया परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान, कच्चे मकान में नहीं रहेगा कोई

*मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत तामिया के आदिवासी ग्राम पंचायतों में समस्याएं जानने पहुंचे सांसद

*समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े हुए अंतिम व्यक्ति का उद्धार हो और उनके घर तक शासन की योजनाओं को लाभ पहुंचे इस मंशा से यह अभियान प्रारंभ किया गया है

सांसद साहू जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के तामिया क्षेत्र की ग्राम पंचायत में मेरा गांव मेरा सांसद अभियान के तहत जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से उनकी शिकायते और समस्या सुन रहे थे सांसद ने ग्राम पंचायत दौरिया खेड़ा तामिया देलाखारी, खापाखुर्द, सीताडोंगरी, कपूरनाला,के ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए सांसद को अपने बीच पाकर ग्रामीण प्रसन्न हुए और खुलकर अपनी समस्या बताई।ग्रामीणों ने शासन की योजना का लाभ नहीं मिलने, वृद्धावस्था पेंशन अन्य शिकायते बताई सांसद ने समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों से पूछा और समाधान करने के निर्देश दिए सांसद ने कहा कि जब से दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी मोदी जी की सरकार बनी है तभी से पहली बार गरीबों के कल्याण का काम हो रहा है जबकि इसके पहले की जो सरकार है थी वह वोट लेने वायदे करती थी फिर 5 साल तक जनता को भूल जाती थी लेकिन अब मोदी जी की सरकार ने गरीबों की चिंता की है और देश के 80 करोड लोगों को निशुल्क राशन मिल रहा है ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बनाए जा रहे है तीसरी बार मोदी जी की सरकार बनने के बाद तीन करोड़ और मकान बनाए जाने स्वीकृति दी गई है सांसद श्री साहू ने कहां की इस पंचायत में भारिया समाज के सभी पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे एक भी मकान कच्चा नहीं रहेगा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान योजना लागू की है जिसमें गरीबों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है गरीब परिवार के लोग बड़ी बीमारी में इलाज नहीं कर पाते थे लेकिन अब आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका इलाज हो रहा भाजपा सरकार में किसानों को सम्मान निधि के तहत ₹12000 प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं उजाला योजना के तहत₹450 रुपए में सिलेंडर मिल रहा है।मेरा गांव मेरा सांसद अभियान कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक नाथन शाह,मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार मर्सकोले, जिला भाजपा के उपाध्यक्ष बंटी पटेल,आशीष ठाकुर राजू नरोटे,वीरेंद्र राय,जनपद पंचायत अध्यक्ष तुलसा परतेती,सतीश मिश्रा, सूरज चौधरी,यशवंत,पवन बंजारा सहित एवं सरपंच और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।