Home CITY NEWS पांढुर्णा जिले में पूरे हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया 78वां...

पांढुर्णा जिले में पूरे हर्षोल्लास व गरिमा के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कलेक्टर श्री शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ जिला पांढुर्णा में 78वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय मुख्य समारोह नगरपालिका ग्राउण्ड पांढुर्णा में आयोजित किया गया था। पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने नगरपालिका ग्राउण्ड पांढुर्णा में आयोजित  स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। ध्वजारोहण होते ही नगरपालिका ग्राउण्ड में ‘जन-गण-मन अधिनायक जय हे’ की गूंज से गुजांयमान हो उठा। इस अवसर पर पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया तथा नील गगन में हर्ष और उल्लास के प्रतीक गुब्बारे छोडे। समारोह में हर्ष फायर एवं आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत की गई। मार्चपास्ट में प्लाटून अपने-अपने प्लाटून कमांडर के नेतृत्व में शामिल हुये ।

      पांढुर्णा कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा ने खुली जीप में पांढुर्णा पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार त्रिपाठी और परेड कमांडर के साथ परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । समारोह में पांढुर्णा कलेक्टर श्री शर्मा ने राजस्व, पुलिस, शिक्षा, ग्रामीण विकास, आपूर्ति, शहरी विकास, जनजातीय कार्य, अभियोजन, स्वास्थ्य, समाजसेवा और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों और अन्य व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पांढुर्णा विधायक निलेश उईके, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घटोड़े, वैशाली महाले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एडीएम नीलमणि अग्निहोत्री, एएसपी नीरज सोनी, एसडीएम पांढुर्णा नेहा सोनी, तहसीलदार पांढुर्णा विनय प्रकाश ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे ।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें