सांसद ने नगर पालिका अमरवाड़ा व्दारा आयोजित 1 करोड़ के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं आवासीय पट्टे का वितरण किया
छिंदवाड़ा। लोकसभा मे जिले मे जन्मे व्यक्ति को सांसद बनाने के बाद अमरवाड़ा विधानसभा में भी क्षेत्र की जनता ने आशीर्वाद भाजपा को दिया है। जिसका परिणाम भी देखने को मिलने लगा हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने नगर पालिका अमरवाड़ा को 5 करोड़ रूपये उपलब्ध कराये है जिसका 1 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन किया जा रहा हैं। उक्त उद्बोधन सांसद श्री बंटी विवेक साहू ने नगर पालिका अमरवाड़ा व्दारा आयोजित भूमिपूजन एवं आवासीय पट्टा वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किए।
सांसद श्री साहू ने कहा कि बड़ी संख्या मे महिलाओं को पट्टे का वितरण किया जा रहा है उन्होने नगर पालिका के अधिकारियों से कहा कि जिनको पट्टे वितरित किये जा रहें हैं। उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ भी जल्द से जल्द मिलना चाहिए।
सांसद श्री साहू ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गरीबों का दुख दर्द समझने का काम किया हैं। जब कि इनके पहले जो प्रधानमंत्री हुआ करते थे उनको गरीबों का दर्द नहीं दिखता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान देने का काम किया है। और तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद 3 करोड़ गरीबों को मकान दिये जायेंगे। जिसमें अमरवाड़ा के लोगो को भी फायदा होगा। सांसद ने कहा कि गरीबों कल्याण योजना के माध्यम से देश के 80 करोड़ लोगों को राशन देने का प्रधानमंत्री मोदी जी कर रहे हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेन्द्र जैन सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।