सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा की सीमा में दो अवैध कॉलोनियों के संबंध में दो लोगो पर नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के निर्देश पर एफआईआर दर्ज कराई गई है
आज निम्न लोगो पर दर्ज हुई एफआईआर
1. श्री निसाद उद्दीन पिता श्री गयास उद्दीन
2. श्रीमती सर्किला पति झनकलाल परतेती
आग बुझाने के तरीकों से कराया अवगत
छिंदवाड़ा। एसडीईआरएफ टीम के साथ नगर निगम टीम ने कलेक्ट्रोटेट ऑफिस परिसर में फायर उपकरणों का डेमो दिया। इसमें फायर उपकरणों के उपयोग से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे फायर उपकरण कैसे चलाये उसकी जानकारी दी और फायर आपातकाल से बचने के लिए क्या-क्या सावधानियां रखनी चाहिए उसकी जानकारी दी गई।
महापौर ने नल चालको को वितरित किए रेनकोट
छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा के संवेदनशील महापौर विक्रम अहके आम जन के हितों के लिए कार्य करने के साथ साथ निकाय के कर्मचारियों के लिए भी कार्य करते है। विगत दिनों महापौर विक्रम अहके द्वारा स्वास्थ्य शाखा के सफाई मित्रो को रेनकोट का वितरण किया गया था। महापौर विक्रम अहके ने कहा कि निगम के नल चालक भारी बारिश में भी नियत समय पर आम जनों को जल की नियमित आपूर्ति करते है। इसी क्रम में महापौर विक्रम अहके द्वारा गुरुवार को नगर निगम में कार्यरत 40 से अधिक नल चालको को रेनकोट का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 10 को पार्षद संगीता सुरेश उईके, वरिष्ठ नेता पंकज शुक्ला, उपयंत्री भानु प्रताप सूर्यवंशी सहित नल चालक उपस्थित रहे।