पूर्व में भी अधिकारी पर कई महिला नर्स, महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा इसी तरह के आरोप लग चुके है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा:सिविल अस्पताल परासिया में कार्यरत एक महिला चिकित्सक ने विकासखंड चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) डॉ. प्रमोद वाचक पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने तथा छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। खास बात यह है की इस अधिकारी पर पूर्व में कई महिला नर्स, महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इसी तरह का आरोप लगाए थे। जिस पर उनका स्थानांतरण कर दिया गया था लेकिन न्यायालय से स्टे के बाद वह यही पर पदस्थ है।
महिला चिकित्सक ने जिला कलेक्टर को लिखे पत्र मे बताया है कि बीएमओ कार्यस्थल पर उत्पीड़न और छेड़छाड़ करते है। आवश्यक उपकरणों की मांग किए जाने पर अनुचित तथा भद्दी टिप्पणी की जाती है । सिविल अस्पताल परासिया में इस वर्ष जनवरी मे ज्वॉइनिंग के बाद चिकित्सक लगातार अनावश्क कॉल और वीडियो कॉल करके परेशान करने पर महिला चिकित्सक ने बीएमओ का नंबर ब्लाक कर दिया। इसके बाद डॉ. वाचक ने अधिकारिक व्हाटसग्रुप से उन्हें बाहर कर दिया जिसके कारण उन्हें महत्वपूर्ण सूचनाएं और जानकारी नहीं मिल पा रही है। महिला चिकित्सक ने जिला कलेक्टर से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
महिला चिकित्सक की शिकायत पर जिले से आई जांच टीम ने सिविल अस्पताल चांदामेटा में कर्मचारियों और स्टाफ के ब्यान लिए गए । जांच अधिकारी अर्चना कैथवास ने बताया कि जांच कर प्रतिवेदन जिला कलेक्टर और जिला मेडिकल अधिकारी को शोप दिया जाएगा।वहीं ब्लाक मेडिकल अधिकारी प्रमोद वाचक से मीडिया ने बात की तो उन्होंने सभी बातों का खंडन किया।महिला चिकित्सक की शिकायत को लेकर ब्लाक कांग्रेस ने ब्लाक मेडिकल अधिकारी प्रमोद वाचक के विरोध में एसडीएम परासिया को ज्ञापन दिया जिसमे ब्लाक मेडिकल अधिकारी को तत्काल हटाने मांग की गई है