Home CITY NEWS छिंदवाड़ा शिक्षक ने स्वयं के स्थान पर 4000 में रखा एवजीदार…

छिंदवाड़ा शिक्षक ने स्वयं के स्थान पर 4000 में रखा एवजीदार…

कछुआ की चाल चली विभागीय कार्यवाही में पांच माह बाद लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर 03 सहायक शिक्षक हुए निलंबित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा द्वारा विकासखंड तामिया के संकुल केन्द्र जैतपुर की प्राथमिक शाला मरकाखेडा के 02 प्राथमिक शाला सहायक शिक्षक व सीतामुआर के 01 सहायक शिक्षक के लम्बे समय से अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बताया कि जिले के विकासखंड तामिया के उच्चतर माध्यमिक शाला जैतपुर के प्राचार्य द्वारा 30 जनवरी 2024 को संकुल केन्द्र जैतपुर प्राथमिक शाला मरकाखेडा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला मरकाखेड़ा के 02 सहायक शिक्षक सुमरसिंह भारती और सहायक शिक्षक प्रहलाद धुर्वे अनुपस्थित पाये गये।

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि भारती सर लंबे से अनुपस्थित हैं। उन्होंने संस्था में स्वयं के स्थान पर 4000 रूपये में एवजीदार नियुक्त किया हुआ है, जो संस्था का संचालन करता है। भारती संस्था में कभी-कभी आकर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। भारती को 12 मार्च 2024 को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, किन्तु भारती द्वारा उसका उत्तर प्रस्तुत नहीं किया गया।

प्राथमिक शाला सीतामुआर के सहायक शिक्षक एम.पी.उईके अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहते है एवं कभी-कभी आकर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर चले जाते हैं। इस प्रकार तीनों सहायक शिक्षकों का यह कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता को प्रदर्शित करने के साथ-साथ मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 नियम (एक) (दो) (तीन) के विपरीत होकर कदाचरण की श्रेणी में आने पर उन्हें मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एव अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उप नियम (2) में दिये गये प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में प्राथमिक शाला मरकाखेड़ा के सहायक शिक्षक सुमरसिंह भारती और सहायक शिक्षक प्रहलाद धुर्वे तथा प्राथमिक शाला सीतामुआर के सहायक शिक्षक एम.पी. उईके का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बिछुआ नियत किया गया है। निलंबन अवधि में तीनों सहायक शिक्षकों को नियमानुसार निलंबन भत्ते की पात्रता रहेगी।