Home AGRICULTURE देवदूत साबित हो रहा अमृत सरोवर…

देवदूत साबित हो रहा अमृत सरोवर…

मनरेगा योजना में बना है अमृत सरोवर तालाब

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ / छिंदवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत जमुनियाकला के ग्राम पिपरियाखुर्द में शांतिधाम परिसर के पास मनरेगा योजना से बना अमृत सरोवर तालाब गांव और ग्रामीणों के लिए देवदूत साबित हो रहा है। 19 लाख 30 हजार रूपये की लागत से बने इस तालाब की जल ग्रहण क्षमता 11000 क्यू. मीटर है, जिसने तालाब के आस-पास स्थित खेतों को हरियाली की चादर ओढ़ा दी है।

मनरेगा योजना में बने अमृत सरोवर तालाब के पास 25 से 30 एकड़ भूमि पर होने वाली फसलों को लाभ हो रहा है। किसी समय इस गांव में बारिश पर आधारित मक्के और सोयाबीन की फसल बस होती थी और अब किसान तीन से चार फसलों का उत्पादन कर रहें हैं। तालाब के आस-पास स्थित 20 किसानों का कहना है कि तालाब किसी देवदूत से कम नहीं है, इसके निर्माण से हमारा आर्थिक स्तर भी सुधरा है। साल 2022-23 में बने इस तालाब का लाभ अब मिलने से ग्रामीणों के चेहरे खिले हुए हैं।